मृणाल की बैठक- एपिसोड 62: कश्मीर में 370 पर गृहमंत्री का नया बयान और ‘लिव-इन’ पर राजस्थान हाईकोर्ट की टिप्पणी

मृणाल की बैठक के इस अंक में हम बात करेंगे कश्मीर की जहां एक महीने से ज्यादा वक्त गुजरने के बाद भी पाबंदियां जारी हैं। हालांकि गृहमंत्री अमित शाह का दावा है कि कश्मीर के सौ फीसदी बाशिंदे 370 हटाने के पक्ष में हैं, लेकिन सवाल है कि अगर सब इसके पक्ष में हैं तो क्यों पाबंदियां जारी हैं?

user

नवजीवन डेस्क

मृणाल की बैठक के इस अंक में हम बात करेंगे कश्मीर की जहां एक महीने से ज्यादा वक्त गुजरने के बाद भी पाबंदियां जारी हैं। हालांकि गृहमंत्री अमित शाह का दावा है कि कश्मीर के सौ फीसदी बाशिंदे 370 हटाने के पक्ष में हैं, लेकिन सवाल है कि अगर सब इसके पक्ष में हैं तो क्यों पाबंदियां जारी हैं? क्यों जन प्रतिनिधि नजरबंद हैं? क्यों लोगों को आम सुविधाएं मुहैया नहीं हो रही हैं? संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग ने भी कश्मीर और एनआरसी को लेकर आपत्ति जताई है, ऐसे में सरकार की जिम्मेदारी है कि वह इस पर विचार करे।

इसके अलावा चंद्रयान से जुड़ी बात। वैज्ञानिक अनुसंधान और प्रयोग कई-कई बार दोहराए जाने के बाद ही सफल होते हैं यह होता आया है, लेकिन चंद्रयान-2 को लेकर जिस किस्म का माहौल बनाया जा रहा है वह हैरतभरा है। साथ ही यह बात भी गौर करने लायक है कि एक तरफ तो सरकार इसरो वैज्ञानिकों की पीठ थपथपाने का दिखावा कर रही है, दूसरी तरफ अंतरिक्ष अनुसंधान में इसरो की मदद करने वाले संस्थनों को दी जाने वाली सरकारी सहायता को लगातार कम कर रही है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia