मृणाल की बैठक – एपिसोड 39: चुनाव में महिलाओं की बदनामी और स्व. राजीव गांधी के नाम पर राजनीति

मृणाल की बैठक के इस एपिसोड में हम चर्चा करेंगे कि किस तरह चुनावी मैदान में उतरी महिलाओं को होत्साहित करने की कोशिशें की जा रही हैं। साथ ही स्व. राजीव गांधी पर उच्च स्तर से लगाए जा रहे आरोपों पर गर्मा रही राजनीति से संकेत मिलते हैं कि सत्ता पक्ष में किस कदर हताशा घर चुकी है।

user

नवजीवन डेस्क

मृणाल की बैठक के इस एपिसोड में हम चर्चा करेंगे कि किस तरह चुनावी मैदान में उतरी महिलाओं को बदनाम और होत्साहित करने की कोशिशें की जा रही हैं। ताजा मामला दिल्ली में आतिशी मार्लेना का है, जिनके खिलाफ विरोधी दल के उम्मीदवार की तरफ से अपमानजनक भाषा में पर्चे बंटवाए गए। साथ ही स्व. राजीव गांधी की पिकनिक को लेकर उच्च स्तर से लगाए जा रहे आरोपों पर गर्मा रही राजनीति से संकेत मिलते हैं कि सत्ता पक्ष में किस कदर हताशा घर चुकी है। इसके अलावा अहम बात यह कि ब्रिटेन के शाही परिवार में जहां सामंती सोच को तोड़कर रिश्ते बांधे जा रहे हैं, वहीं भारत में लोकतांत्रिक सोच को तोड़कर राजनीतिक फायदे के लिए सामंतशाही को सामने रखा जा रहा है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia