मृणाल की बैठक- एपिसोड 52: बाघों की गिनती,उन्नाव कांड और प्रेमचंद स्मारक की बिजली गुल

मृणाल की बैठक के इस एपिसोड में बात बाघों की संख्या को लेकर। अच्छी बात है कि इनकी संख्या दोगुनी बताई गई है, लेकिन इसका भी ध्यान रखना होगा कि इनमें से एक चौथाई बाध ऐसे इलाकों में हैं जो संरक्षित नहीं हैं।

user

नवजीवन डेस्क

मृणाल की बैठक के इस एपिसोड में बात बाघों की संख्या को लेकर। अच्छी बात है कि इनकी संख्या दोगुनी बताई गई है, लेकिन इसका भी ध्यान रखना होगा कि इनमें से एक चौथाई बाध ऐसे इलाकों में हैं जो संरक्षित नहीं हैं। दरअसल सरकार ने वनों और वन्य जीवों की परवाह किए बिना इंफ्रास्ट्रक्टर प्रोजेक्ट के लिए कई जगह वन काटने की अनुमति दे दी है, इससे वन्य जीवों और मानवों का टकराव बढ़ रहा है।

इसके अलावा बात उन्नाव रेप कांड की पीड़िता के साथ हुए हादसे की। इस मामले में आरोपी बीजेपी विधायक है जिसे पार्टी ने अभी तक पार्टी से नहीं निकाला है। साथ ही चर्चा उस दुखद सूचना की जिसमें पता चला है कि प्रसिद्ध कथाकार-साहित्यकार मुंशी प्रेमचंद के स्मारक और घर की बिजली काट दी गई है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */