मृणाल की बैठक- एपिसोड 15: गंभीर मसलों पर बॉलीवुड की चुप्पी और राजनीतिक हित के लिए अर्धकुंभ को बनाया पूर्ण कुंभ

हमारा बॉलीवुड आखिर गंभीर मसलों पर चुप्पी क्यों साध लेता है? आखिर तीन साल बाद अचानक ऐन लोकसभा चुनाव के मौके पर क्यों दाखिल कर दी गई जेएनयू छात्रों के खिलाफ राष्ट्रद्रोह की चार्जशीट? और क्या राजनीतिक हितों के लिए अर्धकुंभ को पूर्ण कुंभ बना दिया गया है?

user

नवजीवन डेस्क

मृणाल की बैठक के इस एपिसोड में चर्चा गंभीर मुद्दों से बचते बॉलीवुड की मनोवृत्ति पर। आखिर हर मामले में हॉलीवुड से बराबरी करने की चाह रखने वाला बॉलीवुड गंभीर मुद्दों पर क्यों चुप लगा जाता है। साथ ही चर्चा जेएनयू के छात्रों के खिलाफ दायर चार्जशीट पर, जिससे सवाल उठ रहे हैं कि तीन साल तक इंतज़ार करने के बाद आखिर ऐन लोकसभा चुनाव के मौके पर क्यों यह चार्जशीट अचानक पेश कर दी गई। इसके अलावा गंभीर विषय प्रयागराज (पूर्व में इलाहाबाद) में हो रहे कुंभ पर। आखिर सरकार इसे पूर्ण कुंभ क्यों कह रही है, जबकि यह तो अर्धकुंभ है। क्या सरकार की मंशा इस आयोजन के बहाने लोकसभा चुनाव में राजनीतिक फायदा उठाने की है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia