मृणाल की बैठक- एपिसोड 36: लद्दाख में चुनावों से ठीक पहले येती के पैरों के निशान और चुनावों में फीका मतदान

मृणाल की बैठक के इस एपिसोड में चर्चा की शुरुआत रहस्यमयी हिम मानव येती के पद चिह्नों की। इसके सामने आने पर सोशल मीडिया पर इसकी खूब चर्चा रही। यहां समझना जरूरी है कि येती को लद्दाख इलाके में पूजा जाता है, और लद्दाख में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं।

user

नवजीवन डेस्क

मृणाल की बैठक के इस एपिसोड में चर्चा भारतीय सेना द्वारा रहस्यमयी हिम मानव येती के पद चिह्न की तस्वीरें शेयर करने की। इन तस्वीरों के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर खूब टिप्पणियां की गईं। कुछ ने इसका मजाक उड़ाया तो कुछ लोगों ने इस बेहद गंभीर बताया। यहां समझना जरूरी है कि येती को लद्दाख इलाके में पूजा जाता है, और लद्दाख में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं।

इसके अलावा आज के एपिसोड में चौथे दौर के मतदान को लेकर चर्चा कि एक तरफ महाराष्ट्र के मुंबई में तो फिल्मी सितारों और उद्योगजगत की हस्तियों के कारण मतदान की खूब चर्चा रही, लेकिन दक्षिण मुंबई में मतदान का औसत काफी कम रहा। वहीं बाकी हिस्सों में मतदान प्रतिशत ने नया रिकॉर्ड बनाया।

इस वीडियो ब्लॉग के अगले हिस्से में चिंता अर्थव्यवस्था पर मंडराते खतरे को लेकर, जो तेल की कीमतों में उछाल से सामने आ खड़ा हुआ। उधर ट्विटर के कर्ताधर्ता जैक डॉर्सी एक बार फिर विवाद में फंसे नजर आ रहे हैं। उन्होंने एक जनसंपर्क अभियान किया था, जिसमें लोगों ने उन्हें घेरकर तरह-तरह के सवाल दागे हैं।

इसके अलावा हिमालयी देश नेपाल के उस कदम की सराहना जिसमें एवरेस्ट पर्वत पर पर्वतारोहियों और पर्यटकों द्वारा फेंके गए कचरे को साफ करने का अभियान शुरु किया गया है। खबर है कि अब तक करीब 3000 किलो कचरा साफ किया गया है, जिसमें तरह-तरह की वस्तुएं मिली हैं। आने वाले दिनों में इस कचरे में मिले सामान की प्रदर्शनी भी की जानी है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia