नवजीवन बुलेटिन: भारी बारिश से बिहार और असम में हाहाकार, 17 की मौत, 45 लाख लोग प्रभावित, देखें 4 बड़ी खबरें 

भारी बारिश और नेपाल से बाढ़ के पानी से बिहार और असम का बुरा हाल है। बाढ़ की वजह से बिहार में 5 और असम में 12 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। देखिए इस समय की 4 बड़ी खबरें।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

भारी बारिश और नेपाल से बाढ़ के पानी से बिहार और असम का बुरा हाल है। बाढ़ की वजह से बिहार में 4 और असम में 11 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। भारी बारिश की वजह से बिहार की तमाम नदियों में बाढ़ का पानी 600 और गांवों में फैल चुका है। बिहार के इन नौ जिलों के करीब 18 लाख लोग बाढ़ की आपदा झेल रहे हैं। वहीं असम में बाढ़ की वजह से 27 लाख लोग प्रभावित हुए हैं।

हिमाचल प्रदेश के सोलन में हादसे में मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। ताजा जानकारी के मुताबिक कुमारहट्टी में हादसे में मरने वालों की संख्या 10 तक पहुंच गई है, थोड़ी देर पहले 2 और शवों को मलबे से निकाला गया है। रविवार को सोलन में एक चार मंजिला होटल जमींदोज हो गया था। जब यह हादसा हुआ होटल के अंदर 30 से 35 लोग मौजूद थे।

आसाराम बापू को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने आसाराम की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है। आसाराम ने गुजरात के सूरत रेप केस में जमानत की मांग की थी। मामले की सुनवाई के दौरान गुजरात सरकार के वकील ने सुप्रीम कोर्ट में बताया कि आसाराम के खिलाफ रेप केस में अभी 10 गवाहों के बयान दर्ज होने बाकी है।

बाबरी मस्जिद विध्‍वंस केस की सुनवाई कर रहे सीबीआई जज ने छह मांग का अतिरिक्‍त समय मांगा है। एसके यादव 30 सितंबर को रिटायर होने वाले हैं। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सीबीआई जज एसके यादव जब तक फैसला नहीं देते तब तक उन्हें रिटायर न किया जाए।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia