नवजीवन बुलेटिन: आदित्य ठाकरे ने वर्ली से भरा नामांकन और हरियाणा में CM खट्टर और तेज बहादुर के बीच होगी चुनावी जंग

मुंबई की वर्ली विधानसभा सीट के लिए आदित्य ठाकरे ने अपना नामांकन दाखिल किया है और हरियाणा की करनाल सीट के लिए सीएम मनोहर लाल खट्टर के खिलाफ जन नायक जनता पार्टी ने पूर्व BSF जवान तेज बहादुर को उम्मीदवार बनाया है।

user

नवजीवन डेस्क

महाराष्ट्र में इसी महीने होने वाले विधान सभा चुनाव के लिए उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने वर्ली सीट से अपना नामांकन दाखिल कराया है। नामांकन से पहले आदित्य ने एक रोड शो किया जिसमें शिवसेना कार्यकर्ताओं ने उनका फूलों से स्वागत किया। महाराष्ट्र में इसी महीन की 21 तारीख को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा और 24 अक्टूबर को वोटों की गिनती की जाएगी।

हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए जन नायक जनता पार्टी ने बीसएफ के पूर्व जवान तेज बहादुर को करनाल से उम्मीदवार बनाया है। बता दें कि करनाल सीट के लिए उनकी टक्कर खुद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से है। जन नायक पार्टी ने गुरूवार को उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की जिसमें तेज बहादुर यादव को टिकट दिया गया है। बता दें कि लोकसभा चुनाव में तेज बहादुर को समाजवादी पार्टी ने वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ उतरा था। हालांकि उनका नामांकन रद्द हो गया था।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि योगी राज में उत्तर प्रदेश अपराधियों का अड्डा बन गया है। प्रियंका गांधी ने कहा कि पिछले ती दिन में बनारस, सोनभद्र, बिजनौर, नोएडा और कानपुर में कई वारदात को अंजाम दिया है। लेकिन बीजेपी सरकार उसे रोकने में साफ नाकाम दिख रही है। प्रियंका ने कहा कि यूपी की योगी सरकार अपराध पर झूठ बोल सकती है, लेकिन उन्हें रोक नहीं सकती।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia