नवजीवन बुलेटिन: भारी बारिश के चलते कई राज्यों में अलर्ट और घरेलू फ्लाइट पकड़ने के लिए अब 3 घंटे पहले पहुंचना होगा एयरपोर्ट

मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, और ओडिशा समेत सात राज्यों में अगले कई घंटों तक लगातार बारिश पढ़ने की आशंका है और नागरिक उड्डयन ब्यूरो के आदेशानुसार घरेलू फ्लाइट्स पकड़ने के लिए अब 3 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचना पड़ेगा।

user

नवजीवन डेस्क

तेलंगाना के खम्मान शहर में समाज कल्याण छात्रावास में दूषित भोजन लेने के बाद पांच छात्रों की तबियत अचानक खराब हो गई, जिसके बाद उन सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। बच्चों द्वारा खाए गए खाने के सैंपल को जांच के लिए भेज दिया गया हैं।

मुंबई के एंटॉप हिल इलाके में आग लगने से 22 मोटरसाइकिल जबकि 2 कार जल कर खाक हो गए। जानकारी के मुताबिक आग सुबह साढ़े तीन बजे लगी। इस मामले में कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों की जांच में जुट गई है।

जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के बाद से देश में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो ने सभी हवाई अड्डों और एरलाइंस कंपनियों को आदेश जारी करते हुए कहा है कि अब से घरेलू फ्लाइट्स पकड़ने के लिए यात्रियों को 3 घंटे पहले ही एयरपोर्ट पहुंचना पड़ेगा। इसके अलावा देश के बाहर जाने वाले यात्रियों को कम से कम 4 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचना होगा।

भारी बारिश के चलते देश के कई राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, और ओडिशा समेत सात राज्यों में अगले कई घंटों तक लगातार बारिश पढ़ने की आशंका है। भारी बारिश की वजह से केरल और कर्नाटक के कई इलाकों में बाढ़ आगई है। बता दें कि महाराष्ट्र में बारिश की वजह से अब तक 16 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */