नवजीवन बुलेटिन:असम में एनआरसी की नई सूची जारी, एक लाख से ज्यादा लोग बाहर, इस समय की 4 बड़ी खबरें

असम सरकार ने एनआरसी की नयी सूची जारी की है, जिसमें एक लाख से भी ज्यादा लोगों को बाहर किया गया है और भारतीय सेना में आज शामिल की जाएगी स्वदेशी तोप ‘धनुष’। जानिए इस घंटे की 4 बड़ी खबरें।

user

नवजीवन डेस्क

असम सरकार ने एनआरसी की नयी लिस्ट जारी की।

लिस्ट से एक लाख से ज्यादा लोगों के नाम किये गए बाहर।

इन लोगों को अपनी नागरिकता साबित करने के लिए दाखिल करने होंगे दावे।

एलओआई के माध्यम से बाहर हुए लोगों को निकाले जाने का कारण बताया जाएगा।

चेन्नई के बाद दिल्ली समते कई बड़े शहरों पर भी मंडराया जल संकट।

आईआईटी के मुताबिक देश के 40 फीसदी क्षेत्रों में बना हुआ है सूखे का संकट।

दिल्ली बैंगलोर और चेन्नई समेत 21 राज्यों में जीरो लेवल तक पहुंच जाएगा ग्राउंडवाटर।

आज की तारीख में देश की करीब 12 फीसदी आबादी कर रही है गंभीर जल संकट का सामना।

रक्षा क्षेत्र में भारत को मिली नई उपलब्धि।

भारतीय सेना में आज शामिल की जाएगी स्वदेशी तोप ‘धनुष’।

सीमाओं पर दुशमन को खदेड़ने में कामगार है ‘धनुष’।

42 किलोमीटर की मारक क्षमता वाली धनुष दुनिया की किसी भी तोप का देगी मुंह तोड़ जवाब

35 किलोमीटर के दायरे में छिपे दुशमन को मार गिराने में भी है सक्षम।

कीमतों में लगातार इजाफे के बाद 35 हज़ार पहुंचा सोने का भाव।

डॉलर के कमजोर पड़ने से सोने के प्रति बढ़ा निवेशकों का रुझान।

अमेरिका और ईरान के बीच जारी टकराव की वजह से सुरक्षित निवेश की ओर जा रहे निवेशक ।

भाव अनुज के अनुसार एमसीएक्स पर सोना दिवाली तक 38 हजार का भाव छू सकता है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia