नवजीवन बुलेटिन: ‘सीसीडी’ मालिक का शव मिला और उन्नाव रेप मामले में बीजेपी विधायक समेत 30 के खिलाफ केस दर्ज, 4 बड़ी खबरें

‘कैफे कॉफी डे’ के मालिक वीजी सिद्धार्थ का शव आखिरकार बरामद कर लिया गया है। उन्नाव रेप मामले में बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर समेत 30 लोगों के खिलाफ सीबीआई ने केस दर्ज किया है और कंधार बम धमाके में 34 लोगों की मौत, जानिए 4 बड़ी खबरें।

user

नवजीवन डेस्क

36 घंटे के लंबे सर्च ऑपरेशन के बाद कैफे कॉफी डे के मालिक वीजी सिद्धार्थ का शव नेत्रावती नदी से बरामद हो गया है।

जानकारी के मुताबिक, सिद्धार्थ का शव बुधवार सुबह 6 बजे मंगलुरू के हौजी बाजार के पास नेत्रावती नदी के किनारे सुबह तैरता हुआ दिखा था जिसे मछुआरे किनारे तक लेकर आए।

सीबीआई ने उन्नाव रेप केस के आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर सहित 10 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इसके अलावा सीबीआई ने 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ आपराधिक साजिश, मर्डर, अटैंप्ट टु और आपराधिक धमकी के तहत मामला दर्ज किया है। बता दें कि पीड़िता के चाचा को उनकी पत्नी के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए 12 घंटे की पे रोल दी गई है। पीड़िता की हालत अभी भी बेहद नाजुक बनी हुई है।

अफगानिस्तान में एक हुए एक बम धमाके में 34 लोगों के मारे जाने की खबर है।

अफगानिस्तान के कंधार शहर में बुधवार सुबह एक बड़ा बम धमाका हुआ, जिसमें 34 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मरने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। खबरों के मुताबिक, धमाका कंधार शहर के बीचों बीच बने हाईवे के पास हुआ।

पुणे-बैंगलोर राष्ट्रीय महामार्ग पर मंगलवार देर रात को एक सड़क हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गयी

घटना सातारा के काशील गांव की है जहां तेज रफ्तार होने की वजह से चालक ने नियंत्रण खो दिया और कार पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी भयानक थी की कार में मौजूद एक ही परिवार के 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 2 लोग घायल हो गए। मरने वालों में 2 बच्चे भी शामिल हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia