नवजीवन बुलेटिन: बिहार में बच्चा चोरी के शक में महिला की हत्या और कश्मीर मुद्दे पर विपक्षी दलों का प्रदर्शन, 4 बड़ी खबरें

बच्चा चोरी के शक में भीड़ ने उस लड़की को निर्वस्त्र कर पूरे गांव में दौड़ाया। इसके बाद डंडे-लाठी से पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी और हरियाणा में पंचायत के फरमान के बाद सजा के नाम पर एक प्रेमी जोड़े का मुंह काला कर उन्हें पूरे गांव में घुमाया गया।

user

नवजीवन डेस्क

बिहार के वैशाली जिले के सहदेई थाना क्षेत्र में एक अनजान लड़की को देख कर लोगों ने उस पर बच्चा चोरी करने का आरोप लगाया। अचानक उन्मादी भीड़ ने उस लड़की को पीटना शुरू कर दिया और फिर निर्वस्त्र कर उसे पूरे गांव में दौड़ाया। इसके बाद लोगों ने उसकी डंडे-लाठी और लात घूंसों से पीट-पीट कर हत्या कर दी। घटना की सूचन पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को हिरासत में लिया और पूरे इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया।

हरियाणा के करनाल थाना क्षेत्र में एक प्रेमी जोड़े को प्यार करना भारी पड़ गया। प्रेमी जोड़े को पंचायत में पेश किया गया जहां सजा के नाम पर उनकी जमकर पिटाई की गई और उसके बाद मुंह काला करके जूतों की माला पहनाकर गांव में घुमाया गया।

जम्मू-कश्मीर मुद्दे पर जंतर-मंतर पर आज विपक्षी दल के नेताओं ने प्रदर्शन किया। इस दौरान सीपीआई(एम) के नेता सीताराम येचुरी और वृंदा करात और समाजवादी पार्टी के नेता राम गोपाल यादव मौजूद रहे। सभी नेताओं ने जम्मू-कश्मीर में हिरासत में लिए गए नेताओं को जल्द रिहा किए जाने की मांग की।

पाकिस्तान ने प्रियंका चोपड़ा को सद्भावना दूत पद से हटाने के लिए यूनिसेफ़ से अपील की है।पाकिस्तान पीएम इमरान खान की कैबिनेट में मानवाधिकार मंत्री डॉक्टर शिरीन एम मजारी ने भी यूनिसेफ के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर को खत लिखकर प्रियंका को यूएन की गुडविल एम्बैसेडर फॉर पीस के पद से हटाने की मांग की थी। दरअसल प्रियंका चोपड़ा ने भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान पर पुलवामा हमले के बाद किए गए कार्यवाही का समर्थन किया था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */