नवजीवन बुलेटिन: मदरसे के बच्चों की पिटाई, जबरन कहलवाया ‘जय श्रीराम’ और प्रयागराज में 35 गायों की मौत, 4 बड़ी खबरें

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक गौशाला के अंदर 35 गायों की दर्दनाक मौत का मामला सामने आया है और बीजेपी ने अपने बंदूकबाज विधायक को पार्टी ने पूरी तरह से बाहर कर दिया है। जानिए इस घंटे की चार बड़ी खबरें।

user

नवजीवन डेस्क

उन्नाव जिले के सदर इलाके में मदरसे के बच्चे जीआईसी ग्राउंड पर क्रिकेट खेल रहे थे। छात्रों का आरोप है कि उनसे जबरन ‘जय श्रीराम’ के नारे लगवाए गए। साथ ही उन्हें क्रिकेट बैट से पीटा गया। यही नहीं बच्चों के कुर्ते भी फाड़ दिए गए। इस घटना में 3 छात्र बुरी तरह घायल हो गए हैं। उनके सिर और हाथ में चोट लगी हैं।

उत्तराखंड के खानपुर से बीजेपी विधायक प्रणव चैंपियन को पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है। विधायक का बीते दिनों एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह नशे में धूत होकर बंदूक लहराते हुए डांस करते दिखाई दिए थे। वीडियो वायरल होने के बाद उत्तराखंड बीजेपी ने केंद्रीय नेतृत्व से कार्रवाई की सिफारिश की थी।

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक गौशाला के अन्दर 35 गायों की दर्दनाक मौत का मामला सामने आया है. प्रयागराज के बहादुरपुर ब्लॉक के कांदी गांव की इस गौशाला में न तो शेड है और न ही साफ-सफाई की कोई व्यवस्था। खबरों के मुताबिक, भारी बारिश के बाद गौशाला में पानी जमा हो गया था। गाएं कीचड़ में फंस गई थीं। वहीं प्रशासन ने गायों की मौत के पीछे बिजली गिरना बताया है।

लगातार बारिश पड़ने की वजह से अरुणाचल प्रदेश और असम में नदियां ऊफान पर हैं। जिसके कारण बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है। इस दौरान हज़ारों घर पानी की चपेट में आचुके हैं। कई इलाकों में सड़कें पूरी तरह से नदियों में तब्दील हो चुकी हैं। पानी की वजह से यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia