नवजीवन बुलेटिन: देश के कई राज्यों में बाढ़ का कहर जारी और कश्मीर में फोन-इंटरनेट सेवा बहाल

देश के कई इलाकों में बाढ़ और बारिश की वजह से अब तक 200 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है और घाटी में फोन इंटरनेट सेवा फिर से शुरू कर दी गई है।

user

नवजीवन डेस्क

देश के कई राज्य भीषण बारिश से जूझ रहे हैं।उत्तराखंड समेत देश के कई हिस्सों में बारिश और बाढ़ का प्रकोप जारी है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 2 दिन बारिश का हाई अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा हिमांचल के कांगड़ा में भी बारिश के चलते स्कूल और बाकि शिक्षण संस्थान बंद करने का आदेश दिया गया है। देश के कई इलाकों में बाढ़ और बारिश की वजह से अब तक 200 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है।

जम्मू-कश्मीर में आज फोन सेवा फिर से शुरू कर दी गई है। जम्मू में 2 जी स्पीड के साथ इंटरनेट सेवा भी शुरू हो गई है। बता दें कि धारा 370 हटाने के बाद एहतियातन सरकार ने फोन और इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी थी।

राजस्थान सरकार ने पहलू खान हत्याकांड मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित करने का फैसला किया है। गहलोत सरकार ने एसआईटी को 15 दिनों के अंदर अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेने का आदेश दिया है। बता दें कि गुरूवार को कोर्ट ने इस केस से जुड़े सभी आरोपियों को बरी कर दिया था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia