कांग्रेस अध्यक्ष से इस्तीफा देने पर राहुल गांधी का प्रियंका गांधी ने समर्थन दिया है। उन्होंने राहुल गांधी के फैसले को साहसिक बताया है। प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा कि राहुल गांधी जैसा करने का साहस बहुत कम लोगों के पास होता है। मैं आपके फैसले का आदर करती हूं।
उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक बैठक की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कांवड़ यात्रा में डीजे पर प्रतिबंध नहीं लगेगा, लेकिन श्रद्धालुओं को फिल्मी गाने बजाने की इजाजत नहीं दी जाएगी, वे सिर्फ भजन बजा सकते हैं।
बीजेपी शासित राज्यों में मॉब लिंचिंग का मामला थमने का ना नान नहीं ले रहा है। ताजा मामला त्रिपुरा में सामने आया है। राज्य के धलाई जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा के पास एक गांव में मेशी चोरी के शक में एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। खबरों के मुताबिक, रायसियाबारी थाना इलाके में लोगों ने एक व्यक्ति को मवेशी चोरी के शक में पकड़ लिया और उसकी पिटाई शुरू दी।
बाराबंकी में लखनऊ-अयोध्या एचएच-28 हाइवे पर रिलायंस का एक तेल से भरा टैंकर बेकाबू होकर पलट गया। हादसे की सूचना पर पुलिसकर्मी पहुंचे और क्रेन की मदद से टैंकर को सीधा करने लगे। इस दौरान घर्षण होने से टैंकर में धमाके के साथ आग लग गई। हादसे में कई लोग झुलस गए।