नवजीवन बुलेटिन: तबरेज मॉब लिंचिंग केस में जोड़ी गई धारा 302 और यूपी में दहेज के लिए महिला और बच्ची को जिंदा जलाया

तबरेज अंसारी मॉब लिंचिंग की वीडियो को सही बताते हुए पुलिस ने इस मामले में हत्या की धारा 302 को फिर से जोड़ दिया है और उत्तर प्रदेश में दहेज के लिए एक महिला और उसकी तीन माह की मासूम बच्ची को जिंदा जला दिया गया। 4 बड़ी खबरें।

user

नवजीवन डेस्क

झारखंड में मॉब लिंचिंग के शिकार हुए तबरेज अंसारी की हत्या के आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट में IPC की धारा 302 को जोड़ लिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस ने जांच में तबरेज की पिटाई के वायरल वीडियो को सही पाया है। इसी के आधार पर हत्या की धारा को वापस जोड़ा गया है। बता दें कि इसे पहले तबरेज के मौत हार्ट अटैक से बताते हुए पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ हत्या की धारा को हटा दिया था।

उत्तर प्रदेश के रामपुर के हाजीपुरा मोहल्ले में दहेज की मांग को लेकर एक महिला और उसकी तीन माह की बेटी को उसके ससुराल वालों ने कथित रूप से जिंदा जला दिया। स्थानीय पुलिस अधिकारी अजय शर्मा ने कहा कि, “मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों को पकड़ने के लिए प्रयास जारी है।”

आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम के पादेरु में आबकारी विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को एक कार से 414 किलोग्राम भांग जब्त की है। पुलिस में भंग के साथ दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है।

टीम इंडिया ने मोहाली में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 149 रन बनाए। जीत के लिए 150 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 19 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 151 रन बनाए।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia