नवजीवन बुलेटिन: जम्मू-कश्मीर में सामान्य होते हालत और केरल, कर्नाटक समेत कई राज्यों में बारिश का कहर जारी। इस घंटे के बड़ी खबरें

महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक समेत कई राज्यों में बारिश का कहर लगातार जारी है। केरल के कोयट्टम में अब तक 42 लोग मर चुके हैं। गुजरात में एक बिल्डिंग गिरने से चार लोगों की मौत हो गई और 6 दिन बाद आखिरकार जम्मू-कश्मीर के हालात सामान्य होते नजर आरहे हैं।

user

नवजीवन डेस्क

जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के 6 दिन बाद आखिरकार हालात सामान्य होते नजर आ रहे हैं। जम्मू में शनिवार की सुबह स्कूल खुले और सड़कों पर बच्चों और उनके परिवारवालों की चहलकदमी देखी गई। दूसरी ओर राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने भी विभिन्न अस्पतालों का दौरा कर स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि राज्य में अब शांति है। इस दौरान ब्लूमिंग डेल पब्लिक स्कूल और श्री रणबीर मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल में छात्रों की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं।

महाराष्ट्र, कर्नाटक और केरल समेत कई राज्यों में बारिश का कहर लगातार जारी है। भारी बारिश के कारण आई बाढ़ से केरल के कोयट्टम में अब तक 42 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं महाराष्ट्र के सांगली में सडकें पूरी तरह से नदियों में तब्दील हो चुकी हैं। बाढ़ के बीच राहत और बचाव कार्य जारी है। इसके अलावा कर्नाटक में भी बाढ़ ने लोगों की दिक्कतें काफी बढ़ा दी हैं। कर्नाटक में अब तक 12 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

गुजरात में शुक्रवार देर रात को बारिश कहर बनकर बरसी। भारी बारिश के वजह से नाडियाड में एक बिल्डिंग गिर गई, जिसमें 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने 5 लोगों को बिल्डिंग के मलबे से सुरक्षित बाहर निकाला। जानकारी के मुताबिक मलबे में और भी लोगों के दबे होने की आशंका है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */