शाहीन बाग की दादी का धमाका: टाइम मैगजीन ने शामिल किया 100 सबसे प्रभावशाली शख्सियतों में नाम

सीएए-एनआरसी विरोधी आंदोलन का सबसे लोकप्रिय चेहरा रहीं बिलकीस दादी को टाइम मैगजीन ने दुनिया की 100 सबसे प्रभावशाली शख्सियतों में शामिल किया है। नवजीवन से बिलकीस दादी ने खास बातचीत की है।

user

नवजीवन डेस्क

उनका नाम बिलकीस है, लेकिन दुनिया उन्हें शाहीन बाग वाली दादी के नाम से जानती है। सीएए-एनआरसी विरोधी आंदोलन का सबसे लोकप्रिय चेहरा रहीं बिलकीस दादी को टाइम मैगजीन ने दुनिया की 100 सबसे प्रभावशाली शख्सियतों में शामिल किया है। नवजीवन से बातचीत में दादी कहती हैं, "इस पहचान से वह खुश हैं, लेकिन असली खुशी तब मिलती जब वह मकसद पूरा होता जिसके लिए वे दिन रात शाहीन बाग में धरने पर बैठी थीं।" उनका कहना है कि वे चाहती हैं कि सरकार प्रस्तावित सीएए-एनआरसी वापस ले। उन्होंने यह भी कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वे फिर से धरना देने के तैयार हैं क्योंकि यह नई पीढ़ी की पहचान का सवाल है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */