Interview: निर्भया की वकील सीमा कुशवाहा बोली- 2 मार्च की रात चारों दोषियों की आखिरी रात होगी

निर्भया गैंगरेप केस को 7 साल से ज्यादा का समय हो गया है। लेकिन अब उम्मीद यही है कि 3 मार्च की सुबह दोषियों की आखिरी सुबह होगी। निर्भया की इस लड़ाई में अहम रोल परिवार की वकील सीमा कुशवाहा ने भी निभाई है। सीमा कुशवाह ने नवजीवन के साथ खास बातचीत की।

user

नवजीवन डेस्क

16 दिसंबर 2012 के निर्भया गैंगरेप केस को 7 साल से ज्यादा का समय हो गया है। लेकिन अभी तक ना निर्भया को न्याय मिल पाया है और ना ही सालों से कानूनी लड़ाई लड़ रही उस बेबस मां को चैन, जो हर पल उम्मीद के साथ जी रही है। हालांकि अब उम्मीद यही है कि 3 मार्च को सभी दोषियों को तिहाड़ जेल में सुबह 6 बजे फांसी पर लटका दिया जाएगा। निर्भया की इस लड़ाई में अहम रोल परिवार की वकील सीमा कुशवाहा ने भी निभाई है। सीमा कुशवाह ने नवजीवन के साथ खास बातचीत में बताया कि कैसे पिछले 7 सालों से वो परिवार के साथ हर मोड़ पर खड़ी रही। सीमा कुशवाहा को भी उम्मीद है कि 3 मार्च निर्भया के दंरिंदों की आखिरी सुबह होगी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia