पुलवामा आतंकी हमले के दिन “मैन वर्सेज वाइल्ड” के लिए शूटिंग कर रहे थे पीएम मोदी, टीजर जारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुलवामा आतंकी हमले के वक्त जिस कार्यक्रम की शूटिंग में व्यस्त थे वो जल्द ही टीवी पर दिखने वाला है। “मैन वर्सेज वाइल्ड” के एंकर बेयर ग्रिल्स ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस कार्यक्रम का एक टीज़र जारी किया है।

user

नवजीवन डेस्क

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुलवामा आतंकी हमले के वक्त जिस कार्यक्रम की शूटिंग में व्यस्त थे वो जल्द ही टीवी पर दिखने वाला है। “मैन वर्सेज वाइल्ड" के एंकर बेयर ग्रिल्स ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस कार्यक्रम का एक टीज़र जारी किया है। उन्होंने लिखा कि दुनिया के 180 देशों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक अनदेखा अंदाज देखने को मिलेगा। जिसमें वह मेरे साथ भारत के जंगली इलाके में चलेंगे, इस दौरान पशु संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण के मुद्दों पर बात भी करेंगे।

इस एपिसोड को 12 अगस्त को रात नौ बजे प्रसारित किया जाएगा। 45 सेंकड का जो वीडियो अभी जारी किया गया है, उसमें प्रधानमंत्री बेयर ग्रिल्स का स्वागत करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में पीएम मोदी बेयर से कहते हैं कि आपके लिए मैं इसको को अपने साथ रखूंगा। जिसके जवाब में बेयर ग्रिल्स कहते हैं कि आप भारत में सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति हैं, इसलिए आपको सुरक्षित रखना मेरा काम है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, भारत में हरे-भरे जंगल, विविध वन्यजीव, खूबसूरत पहाड़ और शक्तिशाली नदियां मिलती हैं। इस कार्यक्रम को देखकर भारत के कई क्षेत्रों का दौरा करने और पर्यावरण संरक्षण के बारे में सोच सकते हैं।

वहीं कांग्रेस ने मोदी पर हमला बोला है। कांग्रेस की प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने अपने ट्वीट में गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है "पुलवामा में जब हमला हुआ था, उस वक्त प्रधानमंत्री मोदी शूटिंग कर रहे थे। उन्हें शूटिंग करना इतना अच्छा लग रहा था कि हमले की जानकारी मिलने के बाद भी वह शूटिंग करते रहे। ट्रेलर में उन्हें लापरवाही से हंसते हुए देखें!”

पीडीपी प्रमुख और जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने भी शो को लेकर पीएम मोदी पर तंज कसा है। उन्होंने कहा, "रिपीट लगने के जोखिम के बाद भी पीएम मोदी निश्चित रूप से अभिनव और पीआर कौशल में अग्रणी हैं। वो एक बार में हर पीढ़ी तक पहुंच सकते हैं।"

बात दें कि 14 फरवरी 2019 को जब सीआरपीएफ के काफिले पर हमला हुआ था। उस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट में "मैन वर्सेज वाइल्ड" के लिए शूटिंग कर रहे थे। वहीं पर प्रधानमंत्री को पुलवामा हमले की जानकारी मिली थी। जिसमें 44 जवान शहीद हो गए थे। उस वक्त कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि हमले के तीन घंटे बाद भी प्राइम टाइम मिनिस्टर शूटिंग में व्यस्त थे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia