वीडियो: पी चिदंबरम ने कहा, यूपीए ने 14 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला, बीजेपी ने गरीबी की ओर ढकेला  

पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम ने कहा कि मनमोहन सिंह की सरकार में 14 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला था, लेकिन बीजेपी सरकार ने लोगों को फिर से गरीबी में धकेल दिया गया है।

फोटो: @INCIndia
i
user

नवजीवन डेस्क

कांग्रेस महाधिवेश में पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम ने मोदी सरकार के कार्यकाल के तुलना में मनमोहन सिंह की सरकार को बेहतर बताया। उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह की सरकार में 14 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला गया था, लेकिन बीजेपी सरकार ने लोगों को फिर गरीबी में धकेल दिया है।

उन्होंने कहा कि आर्थिक विकास का वर्तमान चरण 1990 में शुरू हुआ था जब राजीव गांधी ने उदारीकरण का बीज बोया था। डॉ मनमोहन सिंह ने इसे गति दी और बीजेपी के नेतृत्‍व वाली एनडीए सरकार कहती है रिकॉर्ड अपने आप बोलते हैं।

नोटबंदी को लेकर उन्होंने कहा कि मैं आरबीआई के अधिकारियों से कहना चाहूंगा कि आप तिरुपति में हुंडी कलेक्टर क्यों नहीं जाते हैं? वो आपकी तुलना में तेजी से पैसा गिनते हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia