पड़ोसी देशों के मुकाबले भारत में बहुत महंगा बिक रहा तेल, क्या 100 रुपये करीब पेट्रोल बेचना सरकारी लूट नहीं?

भारत में लगातार पेट्रोल-डीजल के दामों में इजाफा हो रहा है। देश के कई राज्यों में सामान्य पेट्रोल के दाम 100 के पार हो गए हैं। वहीं राजधानी में भी एक लीटर के लिए लोगों को 90 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं। लेकिन पड़ोसी देश की बात करें तो वहां भारत के मुकाबले तेल के दाम में काफी अंतर है।

user

नवजीवन डेस्क

भारत में लगातार पेट्रोल-डीजल के दामों में इजाफा हो रहा है। देश के कई राज्यों में सामान्य पेट्रोल के दाम 100 के पार हो गए हैं। वहीं राजधानी में भी एक लीटर के लिए लोगों को 90 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं। लेकिन पड़ोसी देश की बात करें तो वहां भारत से कम दाम में एक लीटर पेट्रोल मिल रहा है। लगातार बढ़ रहे पेट्रोल के दाम का नतीजा ये हो रहा है कि अब इन तेल को चोरी से स्थानीय बाजारों में बेचा जा रहा है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia