वीडियो: देखें कैसे पकड़ा गया रेल मंत्री पीयूष गोयल का झूठ, वीडियो में दोगुनी स्पीड से चला दी थी ट्रेन

रेल मंत्री पीयूष गोयल को सोशल मीडिया पर तीखी टिप्पणियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने एक वीडियो पोस्ट कर वंदे भारत एक्स्प्रेस की स्पीड का बखान किया था। लेकिन कुछ ही मिनटों में इसकी पोल खुल गई

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

रेल मंत्री पियूष गोयल ने रविवार को एक वीडियो शेयर किया। इसमें वंदे भारत एक्सप्रेस का एक वीडियो है। उन्होंने इसके साथ लिखा, “यह एक चिड़िया है, यह एक प्लेन है। मेक इन इंडिया पहल के तहत बनी देश की सेमी हाई-स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस को बिजली की गति से गुजरते देखिए।” इस वीडियो को पीयूष गोयल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल और फेसबुक अकाउंट से शेयर किया गया।

बीजेपी महासचिव राम माधव ने भी इस वीडियो को शेयर किया। उन्होंने साथ में लिखा कि भारत में बनी विश्व स्तर की रेल को देखकर मन खुश हो गया। भारत सरकार को बधाइयां, और खासतौर से भारतीय रेल को शुभकामनाएं

पीयूष गोयल द्वारा यह वीडियो पोस्ट किए जाने के तुरंत बाद, मंत्री के फेसबुक पेज पर आए कमेंट्स में लिखा था कि पोस्ट किया गया वीडियो असली नहीं है और वास्तव में वीडियो को एडिट कर तेजी से चलाया गया है।

सच क्या है?

आल्ट न्यूज़ ने पीयूष गोयल के वीडियो पोस्ट के कमेंट बॉक्स में फेसबुक यूजर द्वारा दिए गए यूट्यूब लिंक को देखा। यह वीडियो ‘द रेल मेल’ नाम के यूट्यूब चैनल पर 20 दिसंबर, 2018 को पोस्ट किया गया था। इस चैनल पर, ट्रेन उत्साहियों द्वारा वीडियो पोस्ट किए जाते हैं। इस यूट्यूब चैनल का अपना फेसबुक पेज भी है, जिस यूजर ने मंत्री के सामने विरोध प्रकट किया, वो इस फेसबुक पेज का एडमिन है। पीयूष गोयल द्वारा पोस्ट किया गया वीडियो, नीचे दिए गए वीडियो में 26वें सेकेंड से शुरू होता है।

यह वीडियो देखने से साफ हो जाता है कि रेल मंत्री ने जो वीडियो पोस्ट किया है, वह इसी वीडियो से लिया हुआ एक हिस्सा है। इसी हिस्से को एडिट करके दोगुनी स्पीड के साथ पीयूष गोयल ने शेयर किया है। पीयूष गोयल के वीडियो और असली वीडियो की साथ-साथ गति संबंधी तुलना नीचे देखी जा सकती है।

यह वीडियो हरियाणा के असावती रेलवे स्टेशन पर बनाया गया था। असली यूट्यूब वीडियो में वॉटरमार्क भी है, जो इस वीडियो को अपना बताने वाले फेसबुक यूजर से मिलता है। पीयूष गोयल द्वारा पोस्ट किया गया वीडियो जनवरी के अंत से सोशल मीडिया में प्रसारित होता रहा है। फेसबुक यूजर ने वही वीडियो अपने टाइमलाइन पर 30 जनवरी, 2019 को पोस्ट किया था।

(यह लेख सबसे पहले आल्ट न्यूज़ पर प्रकाशित हुआ था)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia