वीडियो: इंडिया नाम से PM मोदी को हो रही दिक्कत, पूरी दुनिया उनपर हंस रही है- पवन खेड़ा

पवन खेड़ा ने कहा है कि पीएम मोदी को अब इंडिया नाम से दिक्कत हो रही है और वह इसका नाम बदलकर 'भारत' कर रहे हैं। पूरी दुनिया उन पर हंस रही है।

फोटोः IANS
फोटोः IANS
user

नवजीवन डेस्क

जी20 समिट के दौरान राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले रात्रि भोज के निमंत्रण पत्र को लेकर विवाद छिड़ गया है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि राष्ट्रपति भवन में 9 सितंबर को होने वाले जी20 के डिनर के निमंत्रण पत्र में प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया की जगह 'प्रेसिडेंट ऑफ भारत' लिखा है। अब इस पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने एक वीडियो जारी कर अपना बयान दिया है।

पवन खेड़ा ने कहा है कि पीएम मोदी को अब इंडिया नाम से दिक्कत हो रही है और वह इसका नाम बदलकर 'भारत' कर रहे हैं। पूरी दुनिया उन पर हंस रही है... हमें कोई दिक्कत नहीं है कि आप हमसे, हमारी विचारधारा से नफरत करते हैं और हमारे नेता से भी, लेकिन भारत, भारतीयों से नफरत मत कीजिए"

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


;