वीडियो: अडानी संकट के खिलाफ सड़क पर कांग्रेस, दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे NSUI सदस्यों को पुलिस ने हिरासत में लिया

अडानी मुद्दे के खिलाफ आज देशभर में SBI और LIC दफ्तर के बाहर कांग्रेस प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान कई जगहों पर पुलिस ने कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

अडानी समूह संकट को लेकर कांग्रेस का देशभर में प्रदर्शन जारी है। दिल्ली में भी कांग्रेस की छात्र शाखा नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) ने इस मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन किया और जेपीसी जांच की मांग की। इस दौरान पुलिस ने कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया।

अडानी संकट के खिलाफ सड़क ही नहीं संसद में भी विपक्षी सांसदों ने प्रदर्शन किया। अडानी मुद्दे पर आज भी विपक्ष जेपीसी जांच की मांग पर अड़ा रहा। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने नारेबाजी शुरू कर दी, जिसके बाद स्पीकर को दोनों सदनों की कार्यवाही को दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित करना पड़ा।


इससे पहले विपक्ष ने अडानी मुद्दे पर संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) या सर्वोच्च न्यायालय की निगरानी में जांच की मांग को लेकर आज सुबह एक बैठक की, जिसमें फैसला लिया गया कि सरकार की चुप्पी को लेकर गांधी प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले संसद भवन में गांधी प्रतिमा के सामने विरक्षी सांसदों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान सांसदों ने सरकार विरोधी नारे लगाए।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia