नवजीवन बुलेटिन: ‘कोरोना हेलमेट’ पहन सड़कों पर खड़ी है पुलिस और नोएडा में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज! 

उत्तर प्रदेश के नोएडा में शनिवार को कोरोना पॉजीटिव के 5 नए मामले सामने आए हैं और लॉकडाउन के दौरान लोगों को सड़कों पर निकलने से रोकने के लिए चेन्नई पुलिस ‘कोरोना’ हेलमेट पहने घूम रही है।

user

नवजीवन डेस्क

उत्तर प्रदेश के नोएडा में कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। शनिवार को यहां 5 नये पॉजीटिव केस मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। बता दें कि इससे पहले वीरवार को 7 और शुक्रवार को 3 नए पॉजीटिव मरीज मिले थे। इन सभी के साथ नोएडा में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 23 हो गई है। उधर उत्तरखंड में भी एक नया मामला सामने आय़ा है। बताया जा रहा है कि 21 साल का ये शख्स 16 मार्च को दुबई से भारत लौटा था। राजस्थान में 4 लोग करोना पॉजिटिव पाए गए हैं। राज्य में कोरोना संग्रमित लोगों की संख्या 54 पहुंच गई है।

कोरोना वायरस के कहर के बीच केंद्र सरकार ने पिछले साल विभिन्न आपदाओं को झेलनेवाले राज्यों की भी मदद की है। गृहमंत्री अमित शाह ने इसके लिए 5 हजार 751 करोड़ रुपये का अतिरिक्त फंड जारी किया है। यह फंड राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया कोष के अंतर्गत जारी हुआ है। गृह मंत्री अमित शाह जारी फंड 8 राज्यों को मिले हैं। इन राज्यों में साल 2019 में आई बाढ़, भूस्खलन, चक्रवात, सूखे आदि से तबाही मची थी।

कोरोना के खतरे से बचने के लिए देशभर में लॉकडाउन के बाद कई लोग अलग-अलग राज्यों में फंसे हुए हैं। जो लगातार सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं। इनमें से कई कश्मीर के छात्र भी हैं, जो देश के अलग-अलग जगहो पर फंसे हुए हैं। इस छात्रों की मदद के लिए कांग्रेस ने गृहमंत्री अमित शाह से अपील की है। काग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने इसी सिलसिले में आज अमित शाह से फोन पर बात की।

कोरोना वायरस महामारी की गंभीरता को लेकर लोगों के बीच जागरूक फैलाने के लिए चेन्नई पुलिस ने एक अनोखा तरीका अपनाया है। एक स्थानीय कलाकार ने एक पुलिस अधिकारी के साथ मिलकर लॉकडाउन के दौरान लोगों को सड़कों पर निकलने से रोकने के लिए एक अनोखा 'कोरोना' हेलमेट बनाया है। सड़कों पर 24 घंटे सेवा दे रहे पुलिस कर्मियों ने कहा कि हेलमेट लोगों को जागरूक करने में उपयोगी साबित हो रहा है। पुलिस इंस्पेक्टर राजेश बाबू, जो सड़क पर यात्रियों से बात करते हुए यह कोरोना हेलमेट पहनते हैं उन्होंने कहा कि इस दृष्टिकोण का अब तक सकारात्मक प्रभाव पड़ा है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */