वीडियो: बैन के बावजूद खूब हुई आतिशबाजी, खतरनाक स्‍तर पर वायु प्रदूषण, सांस लेने लायक नहीं दिल्ली-NCR!

पटाखों पर बैन के बावजूद दिल्ली एनसीआर समेत कई जगहों पर खूब आतिशबाजी हुई, जिस कारण सुबह से ही धुंध की एक मोटी परत दिखाई दे रही है। दिल्ली-NCR क्षेत्र के कई इलाके में हवा की गुणवत्ता बहुत ख़राब श्रेणी में दर्ज़ की गई है। इधर केजरीवाल सरकार के दावों की भी हवा निकलती दिखी।

user

नवजीवन डेस्क

पटाखों पर बैन के बावजूद दिल्ली एनसीआर समेत कई जगहों पर खूब आतिशबाजी हुई, जिस कारण सुबह से ही धुंध की एक मोटी परत दिखाई दे रही है। दिल्‍ली-एनसीआर में आज सांस लेना मुश्किल हो रहा है। दिल्ली-NCR क्षेत्र के कई इलाके में हवा की गुणवत्ता बहुत ख़राब श्रेणी में दर्ज़ की गई है।

इधर केजरीवाल सरकार के दावों की भी हवा निकलती दिखी। केजरीवाल सरकार द्वारा प्रदूषण की रफ्तार पर ब्रेक लगाने के लिए अपने स्तर से तमाम प्रयास करने के दावे भी प्रदूषण के साथ हवा में घुल गए।

दिल्ली में दिवाली पर खूब पटाखे जलाए जाने का आलम यह है कि स्माग के कारण लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है। दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में विजिबिलिटी 50 मीटर तक है। स्थिति यह है कि इंडिया गेट और राष्‍ट्रपति भवन की इमारतें प्रदूषण के धुएं में नजर नहीं आ रही हैं। प्रदूषण की निगरानी करने वाली पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की संस्था SAFAR के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण बहुत खराब स्तर में पहुंच गया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia