वीडियो: प्रसव पीड़ा से कराह रही ब्रायना ने 90 मिनट तक दिया एग्जाम, आज दुनिया कर रही सलाम!

मां के त्याग का एक और जीता जागता उदाहरण सात समंदर पार शिकागो में देखने को मिला है। जहां 38 हफ्ते की गर्भवती शिकागो में रहने वाली ब्रायना हिल ने प्रसव पीड़ा सहते हुए अपना ऑनलाइन एग्जाम दिया। वकालत की दुनिया में नाम कमाने की चाह ने ब्रायना को प्रसव पीड़ा सहने की हिम्मत दी।

user

पवन नौटियाल @pawanautiyal

कहते हैं ममता की मूरत मां के त्याग का कोई मोल नहीं है। इसका एक और जीता जागता उदाहरण सात समंदर पार शिकागो में देखने को मिला है। जहां 38 हफ्ते की गर्भवती शिकागो में रहने वाली ब्रायना हिल बीते हफ्ते लॉ की परीक्षा देने गई थीं। वे जब कंप्यूटर पर ऑनलाइन परीक्षा में आए सवालों को हल कर रहीं थी तब उन्हें अचानक प्रसव पीड़ा होने लगी। ये प्रसव पीड़ा भी ऐसे समय पर हुई जिस समय पेपर देने के अलावा ब्रायना के पास दूसरा विकल्प ही नहीं था। अगर ब्रायना सीट सीट छोड़ देती तों उनके ऊपर चीटिंग का आरोप लग सकता था, इतना ही नहीं उन्हें परीक्षा में फेल भी किया जा सकता था। यही वजह थी कि वह अपनी सीट पर डटी रहीं। पेपर खत्म होने के बाद ब्रायना को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसने बेटे को जन्म दिया।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia