नवजीवन बुलेटिन: यूपी में किसान की खुदकुशी को लेकर प्रियंका का योगी सरकार पर हमला और देश में कोरोना का कहर जारी

यूपी के मुजफ्फरनगर के सिसौली में एक किसान ने खेत में ही पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली। इसे लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सरकार पर हमला बोला है और पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 9,851 नए केस सामने आए हैं और 273 लोगों की मौत हो गई है।

user

Navjivan

मुजफ्फरनगर के थाना भौंरा कला क्षेत्र के कस्बा सिसौली में एक किसान ने खेत में ही पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली। इसे लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सरकार पर हमला बोला है। प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि अपनी गन्ने की फसल को खेत में सूखता देख और पर्ची न मिलने के चलते मुजफ्फरनगर के एक गन्ना किसान ने आत्महत्या कर ली। बीजेपी का दावा था कि 14 दिनों में पूरा भुगतान दिया जाएगा लेकिन हजारों करोड़ रुपया दबाकर चीनी मिलें बंद हो चुकी हैं। मैंने 2 दिन पहले ही सरकार को इसके लिए आगाह किया था। सोचिए इस आर्थिक तंगी के दौर में भुगतान न पाने वाले किसान परिवारों पर क्या बीत रही होगी। लेकिन भाजपा सरकार अब 14 दिन में गन्ना भुगतान का नाम तक नहीं लेती।

देश में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, 24 घंटे में देश में कोरोना के 9,851 नए केस सामने आए हैं और 273 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही देश में कुल कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 2,26,770 हो गई है। इनमें 1,10,960 सक्रिय केस हैं और 1,09,462 लोगों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। देश में कोरोना से अब तक 6348 लोगों की जान जा चुकी है। कोरोना मरीजों के बढ़ते आंकड़े के बीच कोरोना जांच की संख्या में भी इजाफा हुआ है। आईसीएमआर की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1 लाख 43 हजार 661 लोगों का टेस्ट किया गया। एक दिन में टेस्ट का यह सबसे अधिक आंकड़ा है। अब तक 43 लाख 86 हजार 376 सैंपल का टेस्ट किया जा चुका है।

दिल्‍ली मेट्रो का स्‍टॉफ भी कोरोना वायरस महामारी की चपेट में आ चुका है। जानकारी के मुताबिक Delhi-NCR में रहने वाले दिल्‍ली मेट्रो के 20 स्टाफ कोरोना वायरस से पॉजिटिव निकले हैं। बता दें, दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशनके कई अधिकारी-कर्मचारी जब भी सरकार की ओर से आदेश आते हैं, सेवाओं की सुचारू बहाली के लिए कार्यालय या स्टेशन परिसर में आते रहे हैं। बता दें, दिल्ली में अब कोरोना केस के रोज बढ़ते आंकड़े डराने लगे हैं। पिछले तीन दिनों में राज्य में कोविड-19 के 5 हजार मरीज सामने आए हैं। कोरोना केस के मामले में दिल्ली तीसरे नंबर पर आ गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आज के आंकड़े के अनुसार, राज्य में 25,004 केस हैं जबकि 9,898 लोग ठीक हुए हैं। दिल्ली में इस जानलेवा वायरस से अबतक 650 लोगों की जान गई है। रोजाना बढ़ते आंकड़ें अब टेंशन दे रहा है।

कोरोना संकट और लॉकडाउन की वजह से देश की इकोनॉमी पस्‍त नजर आ रही है। इस वजह से राजस्व का नुकसान तो हुआ ही है, सरकार का खर्च भी बढ़ा है। इस हालात का असर सरकार की नई योजनाओं पर पड़ने लगा है। दरअसल, केंद्र सरकार ने नई योजनाओं की शुरुआत पर रोक लगा दी है। वित्त मंत्रालय ने विभिन्न मंत्रालयों और विभागों द्वारा अगले 9 महीनों या मार्च, 2021 तक स्वीकृत नई योजनाओं की शुरुआत को रोक दिया है। कोरोना की लड़ाई में आर्थिक संकट से जूझ रहे वित्त मंत्रालय ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए किसी नई योजना की शुरुआत पर रोक लगा दी है। ये रोक उन योजनाओं पर हैं जो स्वीकृत या मूल्यांकन श्रेणी में हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia