नवजीवन बुलेटिन: प्रियंका गांधी ने यूपी में लॉकडाउन को ‘बेबी पैक’ बताकर कसा तंज और CBSE 10वीं के कल आएंगे नतीजे

योगी सरकार के 55 घंटे के लॉकडाउन के फैसले को लेकर एक बार फिर प्रियंका गांधी ने निशाना साधा है, प्रियंका ने कहा है कि लॉकडाउन का ये बेबी पैक कोरोना रोकथाम के लिए नहीं, किसी और चीज के लिए किया गया था और CBSE बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2020 की घोषणा कल यानि 15 जुलाई 2020 को जाएगी।

user

नवजीवन डेस्क

योगी सरकार के 55 घंटे के लॉकडाउन के फैसले को लेकर एक बार फिर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने निशाना साधा है। प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि कल लॉकडाउन का बेबी पैक समाप्त हुआ और कल ही यूपी में कोरोना के 1664 नए केस आ गए। साफ है इस तरह के कदम कोरोना की रोकथाम नहीं कर पा रहे और टेस्टिंग, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग पर लापरवाही हो रही है। प्रियंका ने तंज कसते हुए पूछा कि या फिर लॉकडाउन का ये बेबी पैक कोरोना रोकथाम के लिए नहीं, किसी और चीज के लिए किया गया था।

सीबीएसई बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2020 की घोषणा कल यानि 15 जुलाई 2020 को जाएगी। इसकी जानकारी केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंन ने एक ट्वीट के माध्मय से दी है। इससे पहले बोर्ड ने सोमवार 13 जुलाई को कक्षा 12वीं का रिजल्ट घोषित किया और कुल 10.59 लाख (10,59,080) छात्रों ने इस वर्ष की परीक्षा 88.78 प्रतिशत उत्तीर्ण की. हालांकि बोर्ड ने इस साल मेरिट लिस्ट की घोषणा नहीं की।

भारत-चीन सीमा पर तनाव कम करने के लिए लद्दाख के चुशूल में कोर कमांडर स्तर की चौथी बैठक जारी है। गलवान घाटी में पिछले दिनों में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद दोनों देशों के बीच तनाव कम करने के लिए लगातार बातचीत का दौर जारी है। इससे पहले तीसरे दौर की बैठक 30 जून को लद्दाख के चुशूल में ही की गई थी। हालांकि इस बार की बैठक इसलिए खास है क्योंकि पिछले कुछ दिनों में दोनों देशों के सैनिकों के बीच सीमा पर चल रही तनातनी कम हुई है। कहा जा रहा है कि चीनी सेना गलवान में फिंगर 4 प्वाइंट से पीछे हट गई है।

दिल्ली में अब तक कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 1 लाख 10 हजार के पार पहुंच चुकी है, लेकिन राहत की बात यह है कि अब तककुल 91,312 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं। दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना के पॉजिटिव मामलों में भी कमी आ रही है, साथ ही मृत्युदर में भी कमी आई है, लेकिन हमें निश्चिंत होकर नहीं बैठना है। सीएम केजरीवाल ने कहा कि कोरोना वायरस के बारे में हम नहीं जानते हैं कि यह दोबारा बढ़ सकता है। उन्होंने लोगों से सावधानी बरतते हुए कहा है कि मास्क का इस्तेमाल करें और सैनिटाइजेशन पर धयान देने के साथ अपना हाथों को बार-बार धोना होगा, यह बेहद जरूरी है। दिल्ली में सुधार को लेकर उन्होंने कहा कि यह टेस्टिंग के जरिये संभव हुआ है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */