वीडियो: 69 हजार शिक्षक भर्ती मामले में प्रियंका ने किए कई खुलासे, बोलीं- कई जगहों से जुड़े हैं इस घोटाले के तार

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने 69000 शिक्षक भर्ती मामले में कई खुलासे किए। यूपी सरकार पर हमला बोलते हुए प्रियंका ने इसे यूपी सरकार का व्‍यापम घोटाला करार दिया है। प्रियंका गांधी ने साथ ही छात्र-छात्राओं से अपील की है कि जब हम सब मिलकर खड़े होंगे तभी बदलाव होगा।

user

नवजीवन डेस्क

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने 69 हजार शिक्षक भर्ती मामले को लेकर कई खुलासे किए हैं। इस दौरान प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर हमला करते हुए इस मामले को यूपी सरकार का व्‍यापम घोटाला करार दिया है। प्रियंका गांधी ने कहा कि 69000 शिक्षक भर्ती में गड़बड़ी के तथ्‍य सामान्‍य नहीं हैं। डायरियों में छात्रों के नाम, पैसे का लेनदेन, परीक्षा केंद्रों में बड़ी हेराफेरी आदि यह दर्शाता है कि इन गड़बड़ियों के पीछे कोई रैकेट काम कर रहा है। इसके तार कई जगहों से जुड़े हैं।

साथ ही उन्‍होंने कहा कि अगर योगी सरकार ने शिक्षक भर्ती में पारदर्शिता बरती थी तो ये मामला अब तक लटक क्‍यों रहा है। यही नहीं, सरकार छात्रों की आवाज दबाने की कोशिश क्‍यों कर रही है। इसके साथ उन्‍होंने कहा कि जब से मैं यूपी में कांग्रेस का प्रचार कर रही हूं तब ये देखने में आता है कि यहां परीक्षाओं में घोटाले, नियम बदलाव और भ्रष्‍टाचार की चर्चा होती रहती है। मैंने कई छात्राओं से बातचीत की तो पता चला है कि वे 200-300 किलोमीटर दूर परीक्षाएं देने गई थीं और तीन-तीन परीक्षाएं देने के बाद उन्‍हें कामयाबी मिली है, लेकिन सरकार की वजह से सब कुछ अटक गया।

प्रियंका ने कहा कि अगर सरकार सब कुछ ठीक होने का दावा कर रही है तो ये हंगामा क्‍यों हो रहा है। अगर सिर्फ कुछ सेंटर पर दिक्‍कत हुई तो बाकी छात्रों के साथ ये अन्‍याय क्‍यों हो रहा है। उन्‍होंने छात्र-छात्राओं से अपील की है कि जब हम सब मिलकर खड़े होंगे तभी बदलाव होगा। प्रियंका गांधी ने छात्रों को भरोसा दिलाया है कि कांग्रेस हर तरीके से उनके साथ और जरूरत पड़ी तो आंदोलन भी करेंगी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia