UP Election 2022: 7वें चरण से पहले वाराणसी के कबीर चौरा मठ को प्रियंका गांधी ने बनाया ठिकाना, दिया बड़ा राजनीतिक संदेश

वाराणसी पहुंची प्रियंका गांधी ने गायन, वादन और नृत्य के तीनों अंगों के तीन प्रतिनिधि परिवारों से मुलाकात की साथ ही बनारस घराने के गायन, वादन और कथक की तीनों पीठों पर सिर नवाया और कला को समझा।

user

नवजीवन डेस्क

यूपी चुनाव के 7वें चरण के मद्देनजर प्रियंका गांधी वाराणसी के कबीर चौरा मठ पहुंचीं, जहां वो अगले तीन दिन तक प्रवास करेंगी। प्रियंका गांधी ने इस दौरान संत कबीरदास की मूलगादी में दर्शन किए। उन्होंने गायन, वादन और नृत्य के तीनों अंगों के तीन प्रतिनिधि परिवारों से मुलाकात भी की। प्रियंका गांधी ने साथ ही बनारस घराने के गायन, वादन और कथक की तीनों पीठों पर सिर नवाया और कला को समझा।

संत कबीरदास के सामाजिक न्याय एवं समानता के संदेश से उत्तर प्रदेश का दलित और अति पिछड़ा वर्ग बहुत जुड़ाव रखता है। दरअसल, सातवें चरण में 54 सीटों पर 7 मार्च को वोटिंग होगी, उन जगहों पर अति पिछड़ी जातियों एवं दलितों की संख्या अच्छी-ख़ासी है। ऐसे में माना जा रहा है कि कबीर चौरा मठ को अपना ठिकाना बनाकर प्रियंका गांधी ने बड़ा राजनीतिक संदेश दिया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */