कर्नाटक संकट पर कांग्रेस का संसद परिसर में प्रदर्शन, राहुल-सोनिया गांधी हुए शामिल, लगे ‘लोकतंत्र बचाओ’ के नारे

कर्नाटक में जारी सियासी संकट और गोवा में राजनीतिक घमासन को को लेकर कांग्रेस ने गुरुवार को संसद परिसर में धरना दिया। कांग्रेस के इस विरोध प्रदर्शन में यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ राहुल गांधी भी मौजूद हैं।

फोटो: @INCIndia
फोटो: @INCIndia
user

नवजीवन डेस्क

कर्नाटक और गोवा में जारी राजनीतिक घमासान को लेकर कांग्रेस ने गुरुवार को संसद परिसर में धरना दिया। कांग्रेस के इस विरोध प्रदर्शन में यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी शामिल हुए। संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस ने आरोप लगाया कि बीजेपी कर्नाटक और गोवा में विधायकों की खरीद फरोख्त कर रही है। इस दौरान सभी नेताओं ने लोकतंत्र बचाओ के नारे लगाए।

दूसरी ओर कर्नाटक में चल रहा सियासी ड्रामा अब सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है। सुप्रीम कोर्ट ने गुरूवार को सुनवाई करते हुए कहा कि सभी बागी विधायकों को आज शाम 6 बजे स्पीकर के सामने पेश हो। कोर्ट ने यह भी कहा कि विधायक चाहें तो इस्तीफा दे सकते हैं। कोर्ट ने यह भी कहा कि विधायकों को सुरक्षा प्रदान की जाए। कोर्ट ने कर्नाटक के डीजीपी को सभी बागी विधायकों को सुरक्षा प्रदान करने का आदेश दिया है। इससे पहले स्पीकर रमेश कुमार ने कहा था कि अभी तक उन्होंने कोई इस्तीफा मंजूर नहीं किया है। इसका एक नियम है, वह नियम के अनुसार ही काम करेंगे। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा था कि इस्तीफा देने वाले 13 सदस्यों में से 9 का इस्तीफा प्रारूप के अनुरूप नहीं है।


मौजूदा सकंट को लेकर कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कैबिनेट बैठक बुलाई है। इस बीच कर्नाटक विधानसभा के आसपास धारा 144 लगा दी गई है। 11 से 14 जुलाई तक बेंगलुरु के विधान सभा के आस पास धारा 144 लागू रहेगी। बता दें कि, अभी तक कुल 16 विधायक इस्तीफा दे चुके हैं। बुधवार को कर्नाटक के मंत्री डीके शिवकुमार बागी विधायकों को मनाने मुंबई पहुंचे थे, जहां से पुलिस ने उनको हिरासत में ले लिया था और जबरन बेंगलुरु भेज दिया गया था।

कर्नाटक के पूर्व सीएम सिद्धारमैया ने इस राजनीतिक संकट के पीछे पीएम मोदी और अमित शाह को जिम्मेदार बताया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के विधायक और कार्यकर्ता उपद्रवी हैं। मैं इसकी निंदा करता हूं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia