नवजीवन बुलेटिन: राहुल बोले- किसानों ने मांगी मंडी, PM ने थमा दी भयानक मंदी और प्रियंका ने मोदी सरकार को घेरा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किसानों के मुद्दे पर एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा, राहुल गांधी ने कहा है कि देश के किसानों ने मांगी मंडी PM ने थमा दी भयानक मंदी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार को एक बार फिर घेरा है।

user

नवजीवन डेस्क

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किसानों के मुद्दे पर एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने कहा है कि देश के किसानों ने मांगी मंडी PM ने थमा दी भयानक मंदी। आपको बता दें, राहुल गांधी ने अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस में प्रकाशित एक रिपोर्ट को भी साझा किया है, जिसके मुताबिक बिहार के किसान पंजाब की तरह राज्य में मंडियां चाहते हैं।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा है कि भाजपा का जनता को दीवाली का गिफ्ट : भयंकर महंगाई, भाजपा का अपने पूंजीपति मित्र को दीवाली गिफ्ट : 6 एयरपोर्ट और पूंजीपतियों का साथ, पूंजीपतियों का विकास। प्रियंका गांधी ने एक खबर भी शेयर की है जिसके मुताबिक लखनऊ का अमौसी एयरपोर्ट का संचालन अडानी ग्रुप करेगा।

यूपी के बहराइच में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, इस हादसे में 10 लोग घायल भी हुए हैं, जबकि 2 की हालत नाजुक बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक गोंडा-बहराइच राजमार्ग पर शिवदहा मोड़ के पास लोगों से भरी महिंद्रा मैक्सिमो गाड़ी को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे के बाद सभी को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। वहीं लोगों ने स्थानीय प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा है कि समय से एम्बुलेंस मिल जाती तो कई घायलों की जान बच जाती। आरपो है कि दुर्घटना के बाद लोग घंटो गाडी में फंसे रहे लेकिन एम्बुलेंस नही आई।

देश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमितों की संख्या में उछाल देखने को मिल रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जाती ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 45,230 नए मामले सामने आए हैं और 496 लोगों की मौत हो गई है। देश मे कोरोना संक्रमितों की संख्या 82 लाख के पार पहुंच गई है। देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 82,29,313 हो गई है। इसमें कोरोना के 5,61,908 सक्रिय मामले हैं। वहीं, अब तक इलाज के बाद 75,44,798 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। कोरोना की चपेट में आकर देश भर में अब तक 1,22,607 लोग अपनी जान गंवा चुक हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia