नवजीवन बुलेटिन: पत्रकार की हत्या पर राहुल गांधी बोले- यूपी में गुंडाराज और 24 घंटे में कोरोना से 648 लोगों की मौत

गाजियाबाद के पत्रकार विक्रम जोशी की इलाज के दौरान मौत हो गई है, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दुख जताते हुए योगी सरकार पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने कहा कि वादा था राम राज का, दे दिया गुंडाराज और देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 37,724 नए मामले सामने आए, जबकि 648 लोगों की मौत हो गई।

user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली से सटे गाजियाबाद में भांजी के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने वाले पत्रकार को सोमवार रात बदमाशों ने गोली मारी दी थी, जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहे पत्रकार विक्रम जोशी की बुधवार सुबह मौत हो गई। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस घटना पर दुखना प्रकट करते हुए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि वादा था राम राज का, दे दिया गुंडाराज। राहुल गांधी ने बुधवार को अपने ट्वीट में लिखा- "अपनी भांजी के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने पर पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या कर दी गयी। शोकग्रस्त परिवार को मेरी सांत्वना। वादा था राम राज का, दे दिया गुंडाराज।"

गाजियाबाद के पत्रकार विक्रम जोशी की इलाज के दौरान मौत हो गई है। उनके भाई अनिकेत के अनुसार डॉक्टर ने उन्हें सुबह चार बजे इसकी जानकारी दी। आपको बता दें, विक्रम ने बदमाशों के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद बदमाशों ने गोली उनके सिर में मारी थी। इस मामले में पुलिस ने अबतक 9 आरोपियों को अरेस्ट किया है। विक्रम को गंभीर हालात में यूपी के गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं, गाजियाबाद में यशोदा अस्पताल के बाहर पत्रकार धरने पर बैठ गए हैं। वे विक्रम के हत्‍यारोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। परिवार ने पत्रकार का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया है।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कोरोना वायरस से लोगों की जांन बचाने में लगे डॉक्टर जावेद अली की मौत पर दुख जताया है। दिल्ली में सेवाएं दे रहे डॉक्टर जावेद अली की कोरोना वायरस की वजह से मौत हो गई है। प्रियंका गांधी ने कहा कि यह समय इन शहीदों के परिवार के साथ खड़ा होने का है। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार को डॉक्टर जावेद के परिवार की हर संभव मदद करनी चाहिए। प्रियंका गांधी ने ट्वीट में लिखा- "डॉ जावेद अली और तमाम डॉक्टर जान की बाजी लगाकर इस संकट के दौरान अपनी सेवाएं देते हैं। डॉ जावेद के बारे में दुखद समाचार मिला। वो संविदा पर सेवाएं दे रहे थे। ये समय इन शहीदों के परिवारों के साथ खड़ा होने का है। सरकार को डॉ जावेद के परिवार की हरसंभव मदद करनी चाहिए।

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के संक्रमण के 37,724 नए मामले आने के बाद मरीजों की संख्या बढ़कर 12 लाख के करीब हो गई है। कुल मामले 11,92,915 हो गए हैं। वहीं संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 648 और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 28,732 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, फिलहाल देश में कोरोना से संक्रमित 411133 मरीजों का इलाज जारी है। 7,53,050 लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं। 21 जुलाई तक 1,47,24, 546 सैंपल की टेस्टिंग हो चुकी है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia