नवजीवन बुलेटिन: राहुल गांधी ने शायराना अंदाज में शाह पर कसा तंज और घाटी में दो दिनों में 9 आतंकी ढेर

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शायराना अंदाज में सीमा सुरक्षा को लेकर दिये गये अमित शाह के बयान पर तंज किया है और जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों को एक और बड़ी सफलता मिली है, दो दिनों में 9 आतंकियों को ढेर किया गया है।

user

नवजीवन डेस्क

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शायराना अंदाज में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर तंज किया है। सीमा सुरक्षा को लेकर दिये गये अमित शाह के बयान पर राहुल गांधी ने लिखा, ''सब को मालूम है 'सीमा' की हक़ीक़त लेकिन, दिल के ख़ुश रखने को, 'शाह-यद' ये ख़्याल अच्छा है।'' बता दें, राहुल गांधी की ये शायराना टिप्पणी अमित शाह के उस बयान पर की गई है जो उन्होंने रविवार को बिहार से जुड़ी डिजिटल रैली के दौरान दिया था। अमित शाह ने कहा था कि अमेरिका और इजरायल के बाद अगर कोई देश अपनी सीमाओं की सुरक्षा करने में सक्षम है तो वो भारत है और यह पूरी दुनिया यह मान रही है। राहुल गांधी लगातार केंद्र की मोदी सरकार से चीन-भारत सीमा विवाद पर रुक स्पष्ट करने की मांग कर रहे हैं।

देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा ढाई लाख को पार कर गया है। देश में कुल मरीजों का आंकड़ा 2 लाख 56 हजार 611 है, जिसमें 7 हजार 135 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 1 लाख 24 हजार 95 लोग ठीक हो चुके हैं। देश में अभी 1 लाख 25 हजार 381 एक्टिव केस हैं। पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के अब तक के सबसे ज्यादा 9,983 मामले दर्ज किए गए हैं और 206 लोगों की मौत हो गई है। कोरोना से सबसे अधिक महाराष्ट्र प्रभावित है।

श्रम रोजगार मंत्रालय के 11 अधिकारी और कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। जानकारी के मुताबिक पिछले हफ्ते दो कर्मचारियों के संक्रमित मिलने के बाद श्रम शक्ति भवन को सैनिटाइज करने के लिए चार और पांच जून को बंद कर दिया गया था, साथ ही स्टाफ के अन्य सदस्यों की कोरोना वायरस की जांच की गई थी। मंत्रालय के एक संयुक्त सचिव, एक स्टेनोग्राफर, एक प्रधान निजी सचिव, एक निजी सचिव, छह मल्टीटास्क असिस्टेंट और एक ड्राइवर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों को एक और बड़ी सफलता मिली है। एक मुठभेड़ में सेना ने चार आतंकियों को मार गिराया है। यह मुठभेड़ जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में हुई। सुरक्षा बलों को यहां पिंजोरा इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसे बाद इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया। इसी दौरान एक घर में छिपे आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की। शोपियां में दो दिनों में दूसरी मुठभेड़ है। इससे पहले रविवार को यहां के रेबन इलाके में भी सुरक्षा बलों ने पांच आतंकियों को मार गिराया था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia