राहुल गांधी ने नई दिल्ली स्टेशन पर लोगों की जान बचाने वाले कुलियोंं से की मुलाकात, उनकी आवाज उठाने का किया वादा
राहुल गांधी ने कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के दौरान इन लोगों ने अपनी जान जोख़िम में डालकर लोगों की मदद की, लेकिन इनकी आवाज़ नहीं सुनी जा रही। मैं इनकी मांगों को सरकार के समक्ष रखूंगा और इनके अधिकारों के लिए पूरी ताक़त से लडूंगा!
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने हाल ही में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंच कर वहां के कुली भाइयों से एक बार फिर मुलाकात की। बातों-बातों में उन्होंने बताया कि नई दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ वाले दिन किस प्रकार सभी ने मिल कर लोगों की जान बचाने के हर सक्षम प्रयास किए। चाहे भीड़ से लोगों को निकालने का प्रयास करना था, घायलों को एम्बुलेंस और प्रशासन तक पहुंचाने का, या मृतकों के शरीर को बाहर निकालने का- अपनी शारीरिक क्षमता, रेड़ी का इस्तेमाल कर या खुद की जेब से पैसे लगाकर, हर प्रकार से यात्रियों की सहायता की।
राहुल गांधी ने उन्हें स्टेशन पर 15 फरवरी को हुई भगदड़ में कई लोगों की जान बचाने और राहत कार्यों में सहायता देने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि रोज़ाना की दिहाड़ी कमाने आए इन भाइयों की संवेदना देख कर बहुत प्रभावित हूं। अभी भी वो आर्थिक रूप से तंगी की हालात में जी रहे हैं- मगर जज़्बे और सद्भावना से भरपूर हैं। सहायता की दरकार है उन्हें, जिसके विषय में उन्होंने अपनी मांगें बताई। उनकी सहायता करने का हर संभव प्रयास ज़रूर करूंगा। मैं इनकी मांगों को सरकार के समक्ष रखूंगा और इनके अधिकारों के लिए पूरी ताक़त से लडूंगा!
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia