वीडियो: राहुल गांधी ने ट्रैकमैन से की मुलाकात, कहा- रेलवे को सुरक्षित रखने वालों के लिए न प्रमोशन है, न इमोशन

राहुल गांधी ने कहा कि ट्रैकमैन की नौकरी ट्रैक से शुरू होकर ट्रैक पर ही खत्म हो जाती है। हर साल करीब 550 ट्रैकमैन काम के दौरान हादसों के शिकार हो जाते हैं, क्योंकि उनकी सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं होते हैं।

user

नवजीवन डेस्क

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारतीय रेल कर्मचारियों में ट्रैकमैन से मुलाकात की और इस दौरान उनकी समस्याओं और चुनौतियों को लेकर उनसे चर्चा की। राहुल गांधी ने कहा कि रेलवे को गतिशील और सुरक्षित बनाए रखने वाले ट्रैकमैन भाइयों के लिए सिस्टम में न कोई प्रमोशन है, न ही इमोशन। राहुल ने कहा कि ट्रैकमैन की नौकरी ट्रैक से शुरू होकर ट्रैक पर ही खत्म हो जाती है। हर साल करीब 550 ट्रैकमैन काम के दौरान हादसों के शिकार हो जाते हैं, क्योंकि उनकी सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं होते हैं। राहुल ने कर्मियों की दो मांगों को पूरा करने की भी मांग की।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia