सिद्धू मूसेवाला के घर पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी, परिजनों से मिलकर बांटा उनका दुख
पंजाब कांग्रेस के प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वारिंग, पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा और पूर्व उप मुख्यमंत्री ओपी सोनी समेत कई दूसरे कांग्रेस नेता भी राहुल के साथ मूसे वाला के गांव गए।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार को पंजाब के मनसा जिले पहुंचे और दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता से मुलाकात की और मूसेवाला की हत्या पर दुख व्यक्त किया। राज्य पार्टी प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वारिंग और विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा सहित कई कांग्रेस नेता इस दौरान वहां मौजूद रहे।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia