राहुल गांधी ने शेयर किया वीडियो, बोले- छत्तीसगढ़ के किसानों से हुई बात, वो राज्य सरकार की सुविधाओं से हैं संतुष्ट

राहुल गांधी ने कहा कि किसानों से काफी बातचीत हुई और वह राज्य सरकार की सुविधाओं से संतुष्ट दिखे। फसल की पूरी कीमत और आर्थिक सहायता ने उनके जीवन में काफी बदलाव लाया है।

user

नवजीवन डेस्क

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने यूट्यूब हैंडल से छित्तीसगढ़ के किसानों से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “कुछ दिनों पहले छत्तीसगढ़ के कठिया गांव में जाकर किसानों से बातचीत करने और खेतों में उनका हाथ बटाने का मौका मिला। धान की कटाई में खुद को आजमाया।

राहुल गांधी ने आगे लिखा, "किसानों से काफी बातचीत हुई और वह राज्य सरकार की सुविधाओं से संतुष्ट दिखे। फसल की पूरी कीमत और आर्थिक सहायता ने उनके जीवन में काफी बदलाव लाया है।" इस वीडियो में क्या कुछ खास है, यह जानने के लिए आप पूरा वीडियो देख सकते हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia