राहुल गांधी ने रायबरेली-अमेठी से लंबे रिश्तों पर की बात, मां सोनिया गांधी के साथ साझा किया वीडियो

राहुल ने पुरानी यादें ताजा करते हुए आगे कहा, "मां के साथ पुरानी तस्वीरें देखकर पापा और दादी की याद भी आ गई, जिनकी शुरू की गई सेवा की परंपरा मैंने और मां ने आगे बढ़ाई।" राहुल ने कहा, "अमेठी और रायबरेली जब भी हमें पुकारेंगे, हम वहां मिलेंगे।"

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

सोनिया गांधी इस वीडियो में रायबरेली और अमेठी के अपने कई दौरों और कार्यों का उल्लेख करते हुए कहती हैं कि इन दोनों क्षेत्रों के लोगों के साथ उनका रिश्ता बेटी-बहू वाला रहा है।

राहुल गांधी के रायबरेली से चुनाव लड़ने के फैसले के बाद से देश की राजनीतिक गलियारे में सबसे ज्यादा इसी लोकसभा सीट की चर्चा हो रही है। साथ ही अमेठी भी चर्चा में है। अमेठी और रायबरेली से गांधी परिवार का बहुत ही पुराना रिश्ता है। राहुल गांधी ने अपने इसी रिश्ते के बारे में एक वीडियो जारी कर बताया है।

इस वीडियो में सोनिया और राहुल गांधी एक फोटो अलबम को देखते हुए दिख रहे हैं। इस अलबम में राजीव, इंदिरा और फिरोज़ गांधी की पुरानी तस्वीरें हैं। वीडियो में सोनिया और राहुल रायबरेली, अमेठी सीटों के बारे में बात करते हुए दिख रहे हैं। दोनों नेता रायबरेली और अमेठी में अपने किए कामों को भी गिनवाते हैं।


राहुल गांधी ने 6 मिनट 14 सेकेंड के इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है। साथ ही उन्होंने लिखा, "रायबरेली और अमेठी हमारे लिए सिर्फ चुनाव क्षेत्र नहीं, हमारी कर्मभूमि है, जिसका कोना कोना पीढ़ियों की यादें संजोए हुए है।"

राहुल ने पुरानी यादें ताजा करते हुए आगे कहा, "मां के साथ पुरानी तस्वीरें देखकर पापा और दादी की याद भी आ गई, जिनकी शुरू की गई सेवा की परंपरा मैंने और मां ने आगे बढ़ाई।"

उन्होंने कहा, ‘‘प्रेम और विश्वास की बुनियाद पर खड़े 100 वर्षों से भी पुराने इस रिश्ते ने हमें सब कुछ दिया है। अमेठी और रायबरेली जब भी हमें पुकारेंगे, हम वहां मिलेंगे।’’


बता दें कि राहुल गांधी केरल के वायनाड के अलावा रायबरेली से भी चुनाव लड़ रहे हैं। उनसे पहले इस सीट पर सोनिया गांधी चुनाव लड़ती रही हैं। लेकिन इस बार कांग्रेस ने राहुल गांधी को रायबरेली से उतारा है। राहुल यहां से पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं। रायबरेली में राहुल गांधी के सामने बीजेपी के दिनेश प्रताप सिंह चुनावी मैदान में हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia