नवजीवन बुलेटिन: GDP को लेकर राहुल का PM पर तंज और UP में बिजली दरों में कटौती की मांग का प्रियंका ने किया समर्थन

देश की GDP में आजादी के बाद की सबसे बड़ी गिरावट की आशंका को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए निशाना साधा है और उत्तर प्रदेश में बिजली दरों में कटौती की मांग का कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने समर्थन किया है।

user

नवजीवन डेस्क

कोरोना वायरस के कारण पैदा हुए संकट का असर सबसे अधिक अर्थव्यवस्था पर पड़ा है। इन्फोसिस के को-फाउंडर एन नारायण मूर्ति ने आशंका जताई है कि इस बार आजादी के बाद की सबसे बड़ी गिरावट GDP में दिखेगी। इसी बयान के सहारे अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। राहुल ने इस बयान को साझा करते हुए लिखा, ‘मोदी है तो मुमकिन है’। गौरतलब है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार कोरोना संकट और अर्थव्यवस्था के मसले पर केंद्र सरकार को घेरते आए हैं। राहुल गांधी लगातार ट्वीट कर, वीडियो साझा कर और एक्सपर्ट्स से बात कर केंद्र पर निशाना साध रहे हैं।

देश में कोरोना वायरस का आंकड़ा 23 लाख को पार कर गया है। वहीं महाराष्ट्र और तमिलनाडु में इसका घातक असर जारी है। देश में बीते 24 घंटे में 60963 नए मामले सामने आए हैं जबकि 834 मरीजों की मौत हो गई है।कोरोना के अब तक कुल पॉजिटिव मामले 23 लाख 29 हजार 638 हैं।वहीं, संक्रमण से अभी तक 46 हजार 91 लोगों की मौत हो गई है।केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में अभी 6 लाख 43 हजार 948 मरीजों का कोविड-19 का इलाज चल रहा है और 16 लाख 39 हजार 599 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।फिलहाल राहत भरी खबर यह है कि अब तक कुल मरीजों में से 16 लाख 39 हजार 599 लोग ठीक हो कर घर लौट चुके हैं।रिकवरी रेट 70.37 प्रतिशत है।

उत्तर प्रदेश में बिजली दरों में कटौती की मांग का कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने समर्थन किया है। प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया है, 'जनता कहती है- यूपी में बिजली की दरें कम्पनियों के फायदे के लिए बढ़ाई गईं हैं।उप्र राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद की तरफ से घरेलू फिक्स्ड चार्ज व कामर्शियल न्यूनतम चार्ज खत्म करने व किसानों के लिए बिजली दरों में कमी किए जाने की मांग एकदम जायज है। सरकार को इस पर विचार करना चाहिए। आपको बता दें, उत्तर प्रदेश में बिजली दरों में कटौती की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद की तरफ से एक प्रस्ताव व मांगपत्र विद्युत नियामक आयोग को सौंपा गया है। इसमें कहा गया है कि कोरोना महामारी के मददेनजर पूरे देश के अनेकों राज्यों में बिजली दरों में की गई। उत्तर प्रदेश में भी इसकी आवश्यकता है। इसके लिए उपभोक्ता परिषद ने लोगों की राय लेते हुए बिजली दरों का एक प्रस्ताव भी आयोग को सौंपा है।

छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षा बल के जवानों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में चार नक्सलियों के मारे जाने का दावा पुलिस कर रही है। इसमें से 2 वर्दीधारी और दो ग्रामीण वेष में नक्सली बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि बारिश के बीच सुरक्षा बल के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है, जिसमें नक्सलियों को भारी नुकशान होने की खबर है। हालांकि जवान अभी भी जंगलो में मौजूद हैं पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ में चार नक्सली मारे गए हैं इसके साथ ही मौके से 303 रायफल व भरमार बंदूक बरामद किया गया।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia