नवजीवन बुलेटिन: राहुल गांधी ने केंद्र को फिर बताया 'सूट बूट की सरकार' और तमिलनाडु में मंडरा रहा 'निवार' का खतरा

राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए फिर कहा कि यह 'सूट बूट की सरकार' है और पूंजीपतियों के हितों को सुरक्षित करने में लगी हुई है और बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र आज चक्रवाती तूफान में बदल गया। 'निवार' को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है।

user

नवजीवन डेस्क

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार पर तंज कसते हुए आज फिर कहा कि यह 'सूट बूट की सरकार' है और पूंजीपतियों के हितों को सुरक्षित करने में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि कि सरकार सिर्फ अपने उद्योगपति मित्रों को लाभ पहुंचाने के लिए व्यवस्थित तरीके से तथा धीरे-धीरे काम कर रही है। उसका मकसद सिर्फ पूंजीपतियों के हित साधने और उनके फायदे के लिए काम करना है। राहुल ने ट्वीट किया, 'सरकार जिस तरह से काम कर रही है वह क्रोनोलॉजी समझिए: पहले कुछ बड़ी कंपनियों का कर्ज माफ किया। फिर कंपनियों के बड़े स्तर पर टैक्स में छूट दी। अब इन्हीं कंपनियों द्वारा स्थापित बैंकों में जनता की कमाई सीधे जमा करने की तैयारी जर रही है सूट बूट की सरकार। इसके अलावा कांग्रेस नेता ने एक खबर को भी शेयर किया है जिसमे रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन और पूर्व डिप्टी गवर्नर विरल आचार्य ने कहा है कि कॉरपोरेट घरानों को बैंक स्थापित करने की मंजूरी देने की सिफारिश आज के हालात में चौंकाने वाली है। दोनों का मानना है कि बैंकिंग क्षेत्र में कारोबारी घरानों की संलिप्तता के बारे में अभी आजमायी गयी सीमाओं पर टिके रहना अधिक महत्वपूर्ण है।

बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र आज चक्रवाती तूफान में बदल गया। निवा नाम का ये तूफान इस साल का चौथा चक्रवाती तूफानी है। इससे पहले अम्फन, निसर्ग और गति ने दस्तक दी थी। सोमालिया से शुरू हुआ गति तूफान का खतरा दो दिन पहले ही टला है। लेकिन इस वक्त हर किसी की निगाहें 'निवार' पर टिकी है। तिमलनाडु और पुडुचेरी में बारिश का दौर शुरू हो गया है। चेन्नई में आज लगातार भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक आज बारिश के रफ्तार में और तेजी आएगी। इस दौरान हवा की रफ्तार 100 से 120 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है। ऐसे में तमिलनाडु और पुडुचेरी के कई इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है।

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 37 हजार 975 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कुल मामलों की संख्या अब 91 लाख 77 हजार 841 हो गई है। वहीं, पिछले 24 घंटों में 480 लोगों की मौत हुई है। देश में मरीजों के ठीक होने की दर 93.68 प्रतिशत है। वहीं कोरोना से मृत्यु दर 1.46 प्रतिशत है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में मरने वालों की कुल संख्या अब एक लाख 34 हजार 218 हो गई है। जबकि 42,314 नए डिस्चार्ज मामलों के बाद कुल ठीक हुए मामलों की संख्या 86,04,955 है। देश में लगातार 13 दिन से उपचाराधीन लोगों की संख्या पांच लाख से कम है। आंकड़ों के अनुसार देश में अभी 4,38,667 लोगों का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 4.85 प्रतिशत है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia