वीडियो: राहुल गांधी कल उद्योगपति राजीव बजाज से करेंगे बात, मौजूदा अर्थव्यवस्था पर होगी चर्चा

पूर्व आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन, नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी और हार्वर्ड के प्रोफेसर आशीष झा समेत अन्य कई विशेषज्ञों से बात कर चुके राहुल गांधी गुरुवार को देश के बड़े उद्यमी राजीव बजाज के साथ अर्थव्यवस्था पर कोरोना के असर को लेकर बात करेंगे।

user

Navjivan

कोरोना वायरस संकट का असर ना सिर्फ देश के लोगों पर पड़ा है, बल्कि देश की अर्थव्यवस्था की कमर भी इस महामारी के कारण बुरी तरह टूट गई है। एक ओर जहां GDP के आंकड़े चिंता में डालने वाले हैं, तो वहीं कारोबार पर भी इस वायरस का भयानक असर देखने को मिला है। इन सबके बीच इस संकट के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार अर्थव्यवस्था के एक्सपर्ट्स से चर्चा कर रहे हैं। पूर्व आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन, नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी और हार्वर्ड के प्रोफेसर आशीष झा समेत अन्य कई विशेषज्ञों से बात कर चुके राहुल गांधी अब इस कड़ी में गुरूवार को देश के बड़े उद्यमी राजीव बजाज के साथ बात करेंगे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */