नवजीवन बुलेटिन: राहुल बोले- PM ने कोरोना वॉरियर्स के साथ किया विश्वासघात और शाह फैसल ने छोड़ी राजनीतिक पार्टी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार ने कोरोना वॉरियर्स की सहायता करने से हाथ खींच कर हमेशा की तरह विश्वासघात किया और IAS अधिकारी से राजनेता बने, शाह फैसल ने बड़ा फैसला लेते हुए राजनीतिक पार्टी छोड़ दी है।

user

नवजीवन डेस्क

देशभर में कहर बरपाने वाले कोरोना वायरस से अबतक 18 राज्यों में 196 डॉक्टरों की मौत हो चुकी है। इसके मद्देनजर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। इसमें सभी डॉक्टरों को स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराने की मांग की है। इसे लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा है कि Corona वॉरीयर्स के लिए ताली-थाली बजाकर जनता ने मोदी जी पर विश्वास जताया। लेकिन मोदी सरकार ने कोरोना वॉरीयर्स की सहायता करने से हाथ खींच कर हमेशा की तरह विश्वासघात किया। राहुल गांधी ने आगे लिखा कि सरकार को कोरोना वॉरीयर्स को सुरक्षा, सम्मान और सुविधाएँ देनी ही होंगी। आपको बता दें, राहुल गांधी ने इस ट्वीट में एक खबर का हवाला भी दिया है, जिसमें ये बताया गया है कि देशभर में हजारों स्वास्थ्य कर्मी कोरोना की चपेट में आए हैं। डॉक्टर भी इससे बच नहीं सके हैं। एसोसिएशन के अनुसार तमिलनाडु में 43, महाराष्ट्र में 23, गुजरात में 23, बिहार में 19, पश्चिम बंगाल में 16, कनार्टक में 15, दिल्ली में 12 व उत्तर प्रदेश में 11 डॉक्टरों की मौत हो चुकी है।

IAS अधिकारी से राजनेता बने शाह फैसल ने बड़ा फैसला लेते हुए राजनीतिक पार्टी छोड़ दी है। उन्होंने जम्मू एंड कश्मीर पीपल्स मूवमेंट का अध्यक्ष पद छोड़ दिया है। खबरें हैं कि फैसल वापस प्रशासनिक सेवा में शामिल हो सकते हैं। आपको बता दें कि बीते साल 5 अगस्त को जब जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने का फैसला लिया गया था तब बाकी नेताओं की तरह शाह फैसल को भी हिरासत में रखा गया था। कुछ वक्त पहले ही उन्हें छोड़ा गया है। JKPM के वरिष्ठ नेता फिरोज पीरजादा ने कहा, "उन्होंने पद छोड़ने का फैसला किया है और पार्टी के नेताओं ने मुझे फिलहाल पार्टी चलाने की जिम्मेदारी सौंपी है।"

देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा रविवार को 22 लाख के पार हो गया। पिछले 24 घंटे में 62 हजार 64 नए मरीज बढ़े हैं। रविवार को 1007 संक्रमितों ने दम तोड़ा है। दिल्ली की बात करें तो राजधानी में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 707 मामले सामने आए हैं। दिल्ली में अब संक्रमण मामलों का कुल आंकड़ा 1,46,134 हो गया है। दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 20 मरीजों की मौत हुई है और कुल मौत का आंकड़ा 4131 हो गया है। दिल्ली सरकार के मुताबित आज 3311 RTPCR / CBNAAT / TrueNat टेस्ट और 9012 रैपिड एंटीजन टेस्ट आयोजित किए गए। अब तक कुल 12,04,405 टेस्ट किए गए हैं। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, दिल्‍ली में रिकवरी रेट 89.79% हो गया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia