वीडियो: आंध्र प्रदेश के वेस्ट गोदावरी मंदिर में रामनवमी पर बनाए पंडाल में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी

रामनवमी पर हजारों की संख्या में लोग वेणुगोपाल मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे थे कि इसी बीच मंदिर में आग लग गई।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

आंध्र प्रदेश के वेस्ट गोदावरी मंदिर में रामनवमी के मौके पर बड़ा हादसा होने से बच गया। जानकारी के मुताबिक मंदिर में बने पंडाल में भीषण आग लग गई है। जिससे चारों ओर अफरा-तफरी मच गई। रामनवमी पर हजारों की संख्या में लोग वेणुगोपाल मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे थे कि इसी बीच मंदिर में आग लग गई।

खबरों की मानें तो शॉर्ट सर्किट को आग लगने का कारण बताया जा रहा है। रेस्क्यू और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर आग बुझाने और लोगों को बाहर निकालने में लगी है। वेणुगोपाल मंदिर के परिसर में रामनवमी पर पंडाल बनाया गया था। जहां आग लगी और देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया।

मंदिर परिसर में भीषण आग के कई वीडियो सामने आए हैं। इनमें देखा जा सकता है कि आग लगने के बाद मंदिर में भगदड़ मच गई है। लोग जैसे-तैसे मंदिर से बाहर निकल रहे हैं। आग लगने की कुछ समय के भीतर ही पूरा पंडाल जलकर राख हो गया।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia