वीडियो: RBI का बड़ा झटका, आधा फीसदी बढ़ाया रेपो रेट, महंगा हुआ लोन, EMI में भी बढ़ोतरी

रेपो रेट में बढ़ोतरी से आपके लोन जैसे होम लोन, कार लोन आदि महंगे हो जाएगे, इसके साथ ही आपके लोन की EMI भी बढ़ जाएगी।

user

नवजीवन डेस्क

भारतीय रिजर्व बैंक ने एक बार फिर आम आदमी को बड़ा झटका दिया है। RBI ने मॉनेटरी पॉलिसी में रेपो रेट में 50 बेसिस प्वॉइंट्स की बढ़ोतरी का ऐलान किया। इस ऐलान के साथ रेपो रेट अब 5.40 फीसदी से बढ़कर 5.90 फीसदी हो गया है। जो अप्रैल 2019 के बाद से सबसे ज्यादा रेपो रेट है। आपको बता दें, रेपो रेट में बढ़ोतरी से आपके लोन जैसे होम लोन, कार लोन आदि महंगे हो जाएगे, इसके साथ ही आपके लोन की EMI भी बढ़ जाएगी।

RBI ने देश में महंगाई काबू करने के लिए उठाए गए कदमों के तहत मई महीने से अब तक रेपो रेट में 1.40 फीसदी की बढ़ोतरी की थी। कोरोना काल में जो रेपो दर 4 फीसदी पर था, अब वह बढ़कर 5.40 फीसदी हो गया था, आज इसमें फिर 0.50 फीसदी बढ़ोतरी हुई है। जिसके बाद अब रेपो रेट 5.90 फीसदी पर पहुंच गया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia