वीडियो: कप्तानी जाने के डर से वेस्टइंडीज जा रहे विराट, टीम इंडिया में  दो गुट! जानिए टीम में क्यों बना दो खेमा

विश्व कप के बाद पहली सीरीज खेलने के लिए टीम का एलान हो चुका है। टीम इंडिया वेस्टइंडीज के दौरे पर जाएगी। इस बीच मीडिया में भारतीय टीम में खिलाड़ियों के बीच अनबन की बातें सामने आ रही है। कहा जा रहा की टीम में दो धड़े बने गए हैं।

user

नवजीवन डेस्क

विश्व कप के बाद पहली सीरीज खेलने के लिए टीम का एलान हो चुका है। टीम इंडिया वेस्टइंडीज के दौरे पर जाएगी। इस बीच मीडिया में भारतीय टीम में खिलाड़ियों के बीच अनबन की बातें सामने आ रही है। कहा जा रहा की टीम में दो धड़े बने गए हैं। कोहली और रोहित शर्मा में दबदबे को लेकर टीम इंडिया दो खेमें बंट गई है। विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों मिली करारी हार के बाद कई तरह की बातें सामने आ रही हैं।

गल्फ न्यूज ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया है कि टीम इंडिया वर्ल्ड कप में दो खेमों में बंटकर खेली। पहला खेमा विराट कोहली का था, वहीं दूसरा रोहित शर्मा का। रोहित शर्मा के गुट के खिलाड़ियों को विराट कोहली और रवि शास्त्री के फैसले नागवार गुजरे थे। कई मौकों पर रोहित ने कोहली के फैसलों पर नाराजगी भी जताई, इसकी वजह से दोनों के बीच मनमुटाव बढ़ता गया। सेमीफाइनल में हार के बाद रोहित शर्मा के गुट ने विराट कोहली को कप्तानी से हटाने की भी बात कही, जिन्होंने अबतक कोई आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीता है।

गल्फ की माने तो सेमीफाइनल मैच में मोहम्मद शमी को अंतिम 11 में शामिल नहीं किए जाने के फैसले से रोहित शर्मा और उनके साथ के खिलाड़ी नाराज थे। शमी ने वर्ल्ड कप में जबरदस्त गेंदबाजी की थी और 4 मैचों में 14 विकेट चटकाए थे, इसमे एक हैट्रिक भी थी। वहीं रवींद्र जडेजा को वर्ल्ड कप के मैचों के दौरान नजरअंदाज किए जाने पर भी दोनों के बीच मतभेद थे। जडेजा ने बाद में सेमीफाइनल में मौका मिलने पर जबरदस्त पारी खेली। रोहित ने इन फैसलों पर सवाल उठाए थे।

वेस्टइंडीज दौरे के लिए कहा जा रहा था कि विराट कोहली को आराम दिया जा सकता है और रोहित शर्मा सीमित ओवरों की कप्तानी करेंगे। पहले भी रोहित विराट की गैरमौजूदगी में टीम की कमान संभाल चुके हैं, लेकिन तनातनी के दावों के बीच विराट कोहली ने आराम नहीं लिया है। कहा जा रहा है कि अगर रोहित के नेतृत्व में विंडीज में टीम इंडिया वनडे और टी20 सीरीज जीतने में कामयाब होती, तो उनके स्थायी कप्तान बनाने के दावे को और मजबूती मिलती।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia