'मेरा नाम उनकी लिस्ट में टॉप पर, महिला एंकर्स को लगता है कि...', प्रियंका भारती का खुलासा! देखें पूरा इंटरव्यू

आरजेडी प्रवक्ता प्रियंका भारती ने कहा कि जो अपमान बिहार की बेटियों के साथ बीजेपी-नियंत्रित टीवी चैनल कर रहे हैं, वह किसी से कम नहीं है। बल्कि यह एक किस्म की "आधुनिक छुआछूत" है।

user

नंदलाल शर्मा

बिहार में प्रधानमंत्री की 'मां का अपमान' अचानक सियासी मुद्दा बन गया। चुनावी मंच से किसी अनजाने युवक की हरकत को भारतीय जनता पार्टी बड़ा बनाकर पेश करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही। लेकिन, आरजेडी (राष्ट्रीय जनता दल) की प्रवक्ता प्रियंका भारती के शब्दों में: "जो अपमान बिहार की बेटियों के साथ बीजेपी-नियंत्रित टीवी चैनल कर रहे हैं, वह किसी से कम नहीं है।" बल्कि यह एक किस्म की "आधुनिक छुआछूत" है। नंदलाल शर्मा ने प्रियंका भारती से उनकी अब तक की जीवन यात्रा और राष्ट्रीय मीडिया में उनकी मौजूदगी पर बातचीत की। पूरा इंटरव्यू आप देख सकते हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia