वीडियो: महज 48 घंटे बाद दुनिया को मिल जाएगी कोरोना वैक्सीन! इस देश ने किया पहली वैक्सीन बनाने का दावा

दुनिया को कोरोना वायरस की पहली वैक्‍सीन 12 अगस्‍त को मिलने जा रही है। रिपोर्ट के मुताबिक रूस एक दिन बाद यानी कि 12 अगस्त को अपने पहले कोरोना वैक्सीन को रजिस्टर कराएगा। रूसी अधिकारियों और विशेषज्ञों के दावे के मुताबिक यह दुनिया की पहली कोरोना वैक्सीन होगी।

user

नवजीवन डेस्क

दुनिया को कोरोना वायरस की पहली वैक्‍सीन 12 अगस्‍त को मिलने जा रही है। रिपोर्ट के मुताबिक रूस एक दिन बाद यानी कि 12 अगस्त को अपने पहले कोरोना वैक्सीन को रजिस्टर कराएगा। रूस के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कन्‍फर्म कर दिया है कि वो इसी हफ्ते वैक्‍सीन को रजिस्‍टर करेंगे। रूसी अधिकारियों और विशेषज्ञों के दावे के मुताबिक यह दुनिया की पहली कोरोना वैक्सीन होगी। यह दुनिया की पहली ऐसी कोरोना वैक्‍सीन होगी जिसे रेगुलेटरी अप्रूवल मिलेगा।

यह वैक्‍सीन रूस में सभी को दी जाएगी ताकि नोवेल कोरोना वायरस के खिलाफ इम्‍युनिटी हासिल हो सके। रूस की न्‍यूज एजेंसी के मुताबिक इस वैक्‍सीन से किसी तरह के नुकसान के संकेत नहीं मिले है। वहीं रूस के स्वास्थ्य मंत्री मिखाइल के मुताबिक अगर अंतिम चरण का ह्यूमन ट्रायल सफल रहा तो अक्टूबर महीने तक देश के लोगों को वैक्सीन देने का काम शुरू कर दिया जाएगा। मॉस्‍को के गामलेया रिसर्च इंस्टिट्यूट की बनाई इस वैक्‍सीन को एडिनो वाइरस के आधार पर बनाए गए पार्टिकल्‍स का इस्तेमाल करके बनाया गया है। वहां के प्रमुख एलेक्‍जेंडर गिंट्सबर्ग ने कहा कि जो पार्टिकल्‍स और ऑब्‍जेक्‍ट्स खुद की कॉपीज बना सकते हैं, उन्‍हें जीवित माना जाता है। उनके मुताबिक कोरोना वैक्‍सीन में जो पार्टिकल्‍स इस्तेमाल हुए हैं वो अपनी कॉपीज नहीं बना सकते।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia