वीडियो: क्रिकेट के मैदान में ऋतुराज गायकवाड़ का तूफान! 6 गेंदों में 7 छक्के के बाद अब तोड़ा ये वर्ल्ड रिकॉर्ड
सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ लिस्ट ए इतिहास के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं। जिनका इस फॉर्मेट में 60 से ज्यादा का बैटिंग एवरेज है। वहीं विजय हजार ट्रॉफी में गायकवाड़ की पिछले 9 पारियों को देखें तो उन्होंने 7 शतक जड़े हैं।
विजय हजारे ट्रॉफी में महाराष्ट्र के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ का बल्ला जमकर बोल रहा है। 6 गेंदों में 7 छक्के के बाद अब ऋतुराज गायकवाड़ ने एक और विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया है। गायकवाड़ ने विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में दोहरा शतक लगाने के बाद अब सेमीफाइनल में भी शतक लगा दिया।
उन्होंने असम के खिलाफ चल रहे सेमीफाइनल मुकाबले में 168 रनों की धमाकेदार शतकीय पारी खेली। अपनी पारी में गायकवाड़ ने 88 गेंदों में 18 चौके और 6 छक्के लगाएं। अपनी इस पारी के साथ उन्होंने एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
लोकप्रिय